Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेदैनिक हिन्दुस्तान आगे आया दिवंगत पत्रकार के परिवार की मदद के लिए

दैनिक हिन्दुस्तान आगे आया दिवंगत पत्रकार के परिवार की मदद के लिए

पटना से प्रकाशित दैनिक ‘हिन्दुस्तान’ ने बुधवार को एक नजीर पेश करते हुए पटना स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित एक श्रद्धांजलि समारोह के बाद स्व. राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को 15 लाख 20 हजार रुपये का एक चेक सौंपा। स्व. राजदेव रंजन के आश्रितों की आर्थिक सहायता के लिए दिल्ली से विशेष रुप से आए प्रधान संपादक श्री शशि शेखर ने‘हिन्दुस्तान’ के वरीय स्थानीय संपादक डा. तीरविजय सिंह व प्रबंधन के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अपने हाथों से आशा रंजन को यह चेक सौंपा।

इस पंद्रह लाख बीस हजार में 10 लाख रुपये हिन्दुस्तान प्रबंधन, 1 लाख 25 हजार हिन्दुस्तान कर्मियों के एक दिन का वेतन मद व 4 लाख रुपये अन्य मद से जुटाए गए हैं। अखबारी इतिहास में किसी अखबार प्रबंधन द्वारा अपने स्वर्गीय कर्मी के आश्रित को पहली बार इस तरह से दी गई आर्थिक सहायता स्वागत योग्य तो है ही खासकर इसके लिए प्रधान संपादक श्री शशि शेखर, व ‘हिन्दुस्तान’ के वरीय स्थानीय संपादक डा. तीर विजय सिंह भी धन्यवाद के पात्र हैं जिन दोनों के पहल के बाद शहीद राजदेव रंजन के आश्रितों को ‘हिन्दुस्तान’ प्रबंधन की ओर से आर्थिक सहायता मिली।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार