लोकप्रिय टीवी रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) एक दिसंबर को समाप्त होने जा रहा है। बुधवार को यहां इसकी अंतिम कड़ी की शूटिंग करने वाले मेजबान महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह एक रोमांचक और आनंदपूर्ण अनुभव था। एक सूत्र के अनुसार शो की आखिरी कड़ी एक दिसंबर को सोनी एंटरटेंमेंट चैनल पर प्रसारित होगी।
समापन का यह क्षण बिग बी के लिए भावुक किंतु खुशीभरा था। 71 वर्षीय बिग बी ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर लिखा, केबीसी का एक और दिन और इस सीजन का अंतिम दिन, लेकिन आशा करते हैं कि यह अगले साल फिर आनंद से भरेगा। आपका शुक्रिया। गुरुवार सुबह विदेश के लिए निकले इस महानायक का मानना है कि काम आपको थकाता नहीं है। वह कहते हैं कि दर्शकों द्वारा बरसाए गए प्यार को पाकर जगमगा उठते हैं। उन्होंने लिखा, तो केबीसी की अंतिम कड़ी खत्म हुई। आनंद, रोमांच और विजेताओं की खुशियों से परिपूर्ण यह क्या शानदार कड़ी थी। कौन बनेगा करोड़पति पहली बार वर्ष 2000 में प्रसारित हुआ था। इसके जरिए छोटे पर्दे पर बतौर मेजबान कदम रखकर अमिताभ बच्चन ने भारतीय टेलीविजन का चेहरा ही बदल दिया।
1 दिसंबर को केबीसी की अंतिम कड़ी
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES