हाल ही में प्रसिद्ध टीवी कलाकार वीणा कपूर की हत्या की खबरें चारों ओर आग की तरह तेजी से फैलीं. ऐसे में सामने आया कि प्रॉपर्टी के चक्कर में उनके बेटे ने उन्हें ही ठिकाने लगा दिया. हालांकि इस खबर में एक नया एंगल निकल कर आया है. ऐसे में वीणा कपूर खुद पुलिस थाने जा पहुंची और अपनी मरने की अफवाह को लेकर शिकायत दर्ज करवाई. आइए जानते हैं पूरा मामला.
हाल ही में जुहू इलाके में मर्डर की एक खबर सामने आई जिसमें जुजुर्ग महिला का उसके बेटे ने ही मर्डर कर दिया था. महिला का नाम वीणा कपूर बताया गया और बेटे का सचिन कपूर. ऐसे में फिल्म ौर टीवी की दुनिया के कई लोगों ने वीणा कपूर के मर्डर के शक हुआ. हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि देने लगा. और उनके बेटे को खूब कोसा जाने लगा।
वहीं वीणा कपूर के बेटे अभिषेक चड्ढा ने बताया कि उन्हें इस खबर के फैलते ही ढेरों कॉल आने लगे कि मैंने अपनी मां का खून कर दिया है. मैं अपनी मां से बेहद प्यार करता हूं और जैसे ही खबर सुनी मैं बीमार पड़ गया. हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरी मां जिदा हैं और मैंने उन्हें नहीं मारा है.