नई दिल्ली: द सेंटर फॉर अकाउंटबिलिटी एंड सिस्टेमिक चेंज (सीएएससी) ने सरकार से स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए बोतलबंद बंद पानी पर रोक लगाने का अनुरोध किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में सीएएससी की श्रुति गुप्ता का कहना है कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने अप्रैल 2017 में सरकारी बैठकों में बोतलबंद पानी पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा था.
इसके अलावा, रेलवे मंत्रालय ने भी अपनी बैठकों में बोतलबंद पानी के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे. इसके बावजूद, बैठकों में बोतलबंद पानी परोसा जा रहा है. गुप्ता ने कहा कि फिटनेस चैलेंज को ध्यान में रखते हुए, मैंने सभी सरकारी बैठकों में बोतलबंद पानी पर रोक लगाने का चैलेंज दिया है.