Thursday, December 26, 2024
spot_img
Homeखबरेंदिग्विजय के खिलाफ म.प्र. के काँग्रेसियों की खुली बगावत

दिग्विजय के खिलाफ म.प्र. के काँग्रेसियों की खुली बगावत

मध्य प्रदेश के कई प्रमुख काँग्रेसी नेता विधान सभा में चुनावों में कांग्रेस की ज़बर्दस्त हार को लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं।  कांग्रेसी नेताओं ने  मध्य प्रदेश में दिगिवजय सिंह के बायकॉट का एलान कर दिया गया है।

सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के बाद उज्जैन जिले के महिदपुर से पराजित कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना परूलेकर ने मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है। परूलेकर ने कहा कि दिग्विजय का बायकाट होना चाहिए और उज्जैन सांसद प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी से निकाला जाना चाहिए। इसके बाद ही मप्र में कांग्रेस का भला हो सकता है।

परूलेकर ने कहा कि महिदपुर में गुड्डू ने उन्हें हराने के लिए 12 करोड़ रुपए खर्च किए। परूलेकर ने कहा ‘मेरे खिलाफ चुनाव लडऩे वाले दिनेश जैन बोस गुड्डू के समर्थक हैं और गुड्डू दिग्विजय के। गुड्डू ने मीडिया में मुझे कमजोर प्रत्याशी के रूप में प्रचारित किया और पूरी पार्टी ने मेरे खिलाफ काम किया।’ परूलेकर ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री कमलनाथ सहित अन्य संबंधित जनों को एक पत्र लिखा है। वे बुधवार को यह पत्र मीडिया को जारी कर देंगी। परूलेकर के बयान पर टिप्पणी के लिए दिग्विजय उपलब्ध नहीं हुए, जबकि गुड्डू ने कहा कि ऐसे मामलों पर मीडिया की बजाय पार्टी के भीतर ही बात की जाना चाहिए।

 

.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार