इच्छापुरम । स्थानीय रेल्वे स्टेशन ,रेलवे कर्मचारियों के विषय,रेलवे आवास परिसर ,रेलवे स्टेशन मे उपलब्ध सुविधाओं के व्यक्तिगत निरीक्षण के कार्यक्रम के तहत पूर्व तटीय रेलवे के महाप्रबंधक श्री विद्या भूषण जी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दौरा कर इस क्षेत्र की रेल्वे से जुड़ी समस्याओँ पर स्थानीय नागरिकों से चर्चा की।
स्थानीय नागरिकों द्वारा एक पुल के निर्माण का मुद्दाे को लेकर स्थानीय रेल उपभोक्ता समिति के सचिव श्री के.सूर्या प्रकाश राव के साथ अन्य सदस्य जो उपस्थित थे क्रमशःए दोराबाबू रेडी, के तिरुपति राव,बी तिरमूला राव,वी हरि,बी रामू,के अनिल कुमार,एल सी राव आदि ने एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कुछ रेल गाडियों के परिचालन व कुछ मुख्य गाडियों के स्टापेज के विषय मे साथ एक ब्रिज के चौडीकरण की मांग की गई। इन समस्याओँ पर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए श्री विद्या भूषण ने अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। श्री जी रूषया साहू ने एक अनुपयोगी अंडरब्रिज को पुनः शुरु करने का सुझाव दिया । इसके बाद एक वरिष्ठ नागरिक श्री लिंगम चिरंजीव राव व्दारा प्लेटफार्म मे एक रेम्प बनाने का प्रस्ताव रखा इस विषय पर महोदय ने लिफ्ट या एस्केटेर स्कलेटर लगाने की स्वीकृति दी। भारतीय जनता पार्टी के इच्छापुरम अध्यक्ष श्री जी साई कामेश जी ने दस वर्षों से लंबित मामलों की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के उपयोगिता व विस्तार की चर्चा के साथ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सभी लोगों से विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर उनके निराकरण का आश्वासन दिया।