Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीरेल्वे महाप्रबंधक से इच्छापुरम स्टेशन की समस्याओँ पर चर्चा

रेल्वे महाप्रबंधक से इच्छापुरम स्टेशन की समस्याओँ पर चर्चा

इच्छापुरम । स्थानीय रेल्वे स्टेशन ,रेलवे कर्मचारियों के विषय,रेलवे आवास परिसर ,रेलवे स्टेशन मे उपलब्ध सुविधाओं के व्यक्तिगत निरीक्षण के कार्यक्रम के तहत पूर्व तटीय रेलवे के महाप्रबंधक श्री विद्या भूषण जी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दौरा कर इस क्षेत्र की रेल्वे से जुड़ी समस्याओँ पर स्थानीय नागरिकों से चर्चा की।

 

स्थानीय नागरिकों द्वारा एक पुल के निर्माण का मुद्दाे को लेकर स्थानीय रेल उपभोक्ता समिति के सचिव श्री के.सूर्या प्रकाश राव के साथ अन्य सदस्य जो उपस्थित थे क्रमशःए दोराबाबू रेडी, के तिरुपति राव,बी तिरमूला राव,वी हरि,बी रामू,के अनिल कुमार,एल सी राव आदि ने एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कुछ रेल गाडियों के परिचालन व कुछ मुख्य गाडियों के स्टापेज के विषय मे साथ एक ब्रिज के चौडीकरण की मांग की गई। इन समस्याओँ पर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए श्री विद्या भूषण ने अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। श्री जी रूषया साहू ने एक अनुपयोगी अंडरब्रिज को पुनः शुरु करने का सुझाव दिया । इसके बाद एक वरिष्ठ नागरिक श्री लिंगम चिरंजीव राव व्दारा प्लेटफार्म मे एक रेम्प बनाने का प्रस्ताव रखा इस विषय पर महोदय ने लिफ्ट या एस्केटेर स्कलेटर लगाने की स्वीकृति दी। भारतीय जनता पार्टी के इच्छापुरम अध्यक्ष श्री जी साई कामेश जी ने दस वर्षों से लंबित मामलों की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के उपयोगिता व विस्तार की चर्चा के साथ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सभी लोगों से विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर उनके निराकरण का आश्वासन दिया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार