Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिदिव्या कुमारी को मिली प्रशंसा

दिव्या कुमारी को मिली प्रशंसा

पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन को कोरोना केविड -19 के तहत सहयोग व चेतना जगाने के लिए AIIPPHS व अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट व कार्य की की गई सराहना । गत 11 -12 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन पुत्री श्री संजय कुमार जैन (शिक्षक) को उसके द्वारा वैश्विक आपदा कोरोना महामारी केविड -19 के विरुध्द चेतना जगाने , जन जन को अवेयरनेस करने ,उन्हें राज्य व केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर दिए गए निर्देश की पालना हेतु कार्य के लिए प्रेरित करने के लिए आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस (aiipphs) व अन्य सहयोगी संस्थाओं , विभागों द्वारा दिव्या के कार्यो की प्रशंसा व सराहना करते हुए उसे प्रोत्साहित करते हुए उसके कार्य को श्रेस्ट्र मानते हुए उसे सर्टिफिकेट प्रदान किया है ।

दिव्या ने बताया कि उसने विभिन्न तरीकों से जन जन को प्रेरित करने का कार्य इन 2 माह में चलाया , वीडियो बनाकर उससे घर मे रहने, व्यक्तिगत दूरी रखने, मुह पर मास्क लगाने या कपड़ा बांधकर रखने , बिना वजह घर से बाहर न निकलने, भीड़ एकत्रित न करने का संदेश दिया । दिव्या ने समय का सदुपयोग करने हेतु तरीके बताए जिसके तहत घरों में रखी पुरानी रद्दी से थैलियां बनाकर, एवम पुरानी साड़ियों के कपड़े से थैले बनाकर उसमें ही सामान लाने को स्वयम उदाहरण प्रस्तुत कर पूरे भारत को अपने वीडियो से प्रेरित किया साथ ही दुकानदारों को निषुल्क कपड़े व काहज के बैग/थैलियां वितरित की । इस कार्य की हर तरफ सराहना हुई । कहि स्तर पर बच्चे व बड़े भी प्रेरित हुए उन्होंने दिव्या को फोन कर बताया कि हम भी ऐसा करेंगे । पॉलीथिन की थैलियों के विरुध्द इससे एक अच्छा माहौल बना क्योकि लोकडाउन के कारण पॉलिथीन की थैलियां खत्म व कम होने से जन जन ने कपड़े व कागज के बैग के उपयोग व महत्व को समझा । इस कार्य ने पर्यावरण की शुद्धि में बहुत बड़ा योगदान दिया ।

अगर इन दो माह में जनता को व दुकानदारों को चेतना आ गई तो निश्चित रूप से वापस हम इस ओर प्रेरित हो सकते हैं । दिव्या ने मास्क बनाकर भी वितरित किये ,दुकानों के बाहर गोले बनवाने , रस्सी बन्दवाने आदि में सहयोग साथ ही दिव्या ने अपने वाट्सएप संदेशों में समस्त टेंट वाले भाइयो व सबसे निवेदन किया की पुलिस के जवान भयंकर गर्मी में हम लोगो की रक्षार्थ व सुरक्षा के लिए दिन रात एक किये हुए है इनके लिए चौराहों पर टेंट व शीतल जल की व्यवस्था अवश्य करें । प्रशासन कर रहा है पर हमारा भी कर्तव्य तो बनता ही है । साथ ही पुलिस के भाई दिन रात हम लोगो की सुरक्षा कर रहे है इन्हें प्रोत्साहित करें, न कि —– । इस प्रकार कहि तरीको से दिव्या ने चेतना जगाने व स्वयम उदाहरण प्रस्तुत कर कार्य किया ।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार