Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोकिताबें भेंट कर अच्छा पढ़ने की आदत को लगातार प्रोत्साहित कर...

किताबें भेंट कर अच्छा पढ़ने की आदत को लगातार प्रोत्साहित कर रहे डॉ.चंद्रकुमार जैन

राजनांदगांव। दिग्विजय कालेज के प्रोफ़ेसर डॉ. चंद्रकुमार जैन ने अपनी बहुआयामी गतिविधियों के बीच एक पहलू ऐसा भी चुना है जिसमें वे अक्षरों, भावों और विचारों की दुनिया के लिए लोगों में प्यार जगाने के लिए अच्छा साहित्य मुफ्त भेंट करने का अभियान जारी रखे हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चों से लेकर उम्रदाज लोगों तक वे अब तक लगभग दस हजार पुस्तकें भेंट कर चुके हैं। हाल ही में, एक यादगार आयोजन में उन्होंने होनहार छात्र छात्राओं को अपनी सम्पादित कृति की प्रतियां बड़ी संख्या में उपहार स्वरूप देकर उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

डॉ.चंद्रकुमार जैन विविध प्रसंगों पर चीजें गिफ्ट में देने से किताबें भेंट करना बेहतर मानते हैं। इसलिए एक तरफ वे साहित्यिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्यक्रम और बौद्धिक आयोजनों में अपनी बचत से स्वरचित रचनात्मक कृतियों से लेकर शोध ग्रन्थ तक तो दूसरी तरफ लेखकों, कलाकारों की कृतियाँ भेंट करते आ रहे हैं। अनेक अवसरों पर डॉ. जैन ने किताबें भेंट कर मिसाल पेश की जिसकी मुक्त कंठ से सराहना की गई। डॉ. जैन कई अवसरों पर उन्हें पुरस्कार और सम्मान में मिली राशि और उन क़िताबों को भी बाँट देने में सुकून महसूस करते हैं जिनकी जरूरत उनसे अधिक औरों को होती है।

डॉ.चंद्रकुमार जैन मानते हैं कि अच्छी पुस्तकें इंसान के साथ -साथ चलने वाले उजाले की तरह होती हैं। किताबों से बड़ा कोई मित्र संभव नहीं है। जब इंसान को निराशाएं घेर लें,चुनौतियाँ मुंह बाये खडी हों, क्षितिज पर आशा की कोई किरण भी न दिखती हो तब अगर कोई अच्छी किताब उसके हाथ लग जाये और वह उसकी सीख को अपना ले तो हालात बदलते देर नहीं लगती। उल्लेखनीय है कि पढ़ने, लिखने और बोलने की कला ने ही खुद डॉ.चंद्रकुमार जैन को अलग पहचान ही नहीं, अलग मक़ाम भी दिया है। इसलिए वो अक्षरों की दुनिया से सीखने और उसकी सौगात देने का कोई मौक़ा चूकना नहीं चाहते। यह सिलसिला जारी है और यह दौर और ज्यादा तेज चलेगा।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार