Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeखबरेंडॉ.एम एल अग्रवाल डॉ. एन. एन. विग ओरेशन अवार्ड से सम्मानित

डॉ.एम एल अग्रवाल डॉ. एन. एन. विग ओरेशन अवार्ड से सम्मानित

कोटा। इंडियन साइकेट्री सोसायटी नार्थ जोन की जयपुर में आयोजित 47 वें वार्षिक कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय साइकेट्री सोसायटी नार्थ जोन के पदाधिकारियों द्वारा “डाक्टर एन. एन. विग ओरेशन अवार्ड 2021” सम्मानपत्र और पुरस्कार राशि प्रदान कर शाल ओढ़ाकर वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. एम. एल. अग्रवाल दम्पति को सम्मानित किया गया। यह सम्मान इंडियन साइकेट्री सोसायटी नार्थ जोन का सर्वोच्च सम्मान जाने माने मनोचिकित्सक स्व. डॉ. एन. एन. विग निदेशक पीजीआई की स्मृति में दिया जाता है ।

सम्मान से पूर्व प्रथम सत्र में डॉ. अग्रवाल ने ओरेशन लेक्चर मेन्टल हेल्थ प्रोमोशन कम्युनिटी अप्रोच पर उदबोधन देते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य प्रोमोशन में स्टिग्मा (सामाजिक अभिशाप) मुख्य रूकावट है, जिसको समाप्त करने के लिए अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचकर उचित जानकारी देना अति आवश्यक है | उन्होंने कहा कि आम आदमी तक पहुँचने के लिए वातानुकूलित कमरों में बैठकर मीटिंग्स करने से लाभ नहीं मिलेगा इसके लिए बाहर निकलकर ग्रासरूट कार्य करना जरुरी है |

प्रेस समन्वयक सुधीन्द्र गौड़ ने बताया कि डॉ. अग्रवाल ने पिछले 40 वर्षों से कोटा संभाग में इनोवेटिव एक्शन्स जैसे मेलों में प्रदर्शनियां लगाना, आम आदमी की भाषा में मानसिक स्वास्थ्य साहित्य उपलब्ध कराना, विभिन्न धर्मगुरुओं को मानसिक स्वास्थ्य की एक्सपर्ट जानकारी देना ताकि जन- जन तक जानकारी पहुंचा सके। रोटरी क्लब्स की मल्टी डिस्ट्रिक्ट व इंटरसिटी मीट्स विश्व में प्रथम बार कोटा में आयोजित की और पूरे विश्व में विश्व मानसिक स्वास्थ्य संगठन के मानसिक स्वास्थ्य लिटरेचर को हिंदी भाषा में अनुवाद कर उपलब्ध कराया।

डॉ. अग्रवाल दम्पति को प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित होने पर रामगोपाल अग्रवाल, डॉ अनुज मित्तल, डॉ वनिता मित्तल, डॉ अविनाश बंसल, डॉ जुझर अली, डॉ आरसी गुप्ता, डॉ गिरधर गुप्ता, विमल जैन, विपुल, शालिनी, होप सोसायटी के पदाधिकारियों, अग्रवाल न्यूरो साइकेट्री के डॉक्टर्स-स्टाफ ने बधाई, शुभकामनाए प्रेषित की।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार