Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया से23 को डॉ मुखर्जी का बलिदान दिवस

23 को डॉ मुखर्जी का बलिदान दिवस

मुंबई।  जनसंघ(भाजपा)के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुख़र्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति फाउंडेशन द्वारा शिवाजी पार्क के पास स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक सभागृह में मंगलवार 23 जून की शाम 7 बजे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
  
कार्यक्रम के संयोजक व् मुम्बई बीजेपी के महामन्त्री अमरजीत मिश्र ने बताया कि  समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री देवेन्द्र फडणवीस और जम्मू व कश्मीर के उप मुख्यमन्त्री डॉ निर्मल सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।श्री मिश्र ने बताया कि डॉ मुखर्जी ने भारत की एकता अखण्डता को बनाये रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।उन दिनों कश्मीर में लागू परमिट सिस्टम का विरोध कर डॉ मुखर्जी कश्मीर में प्रवेश कर गए थे।और उन्हें अपनी शहादत देनी पड़ी।उसी जम्मू कश्मीर की सरकार  में पहली बार डॉ मुखर्जी की पार्टी का उपमुख्यमंत्री हुआ है।
    
इस अवसर पर मराठी दैनिक लोकसत्ता के संपादक गिरीश कुबेर को डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति सम्मान भी दिया जायेगा।वरिष्ठ पत्रकार गिरीश कुबेर के बेबाक लेखन और पत्रकारीय योगदान से प्रिंट मिडिया समृद्ध हुआ है।श्री फडणवीस और डॉ सिंह के हांथों श्री गिरीश कुबेर का सम्मान होगा। समारोह के स्वागताध्यक्ष मुम्बई बीजेपी के अध्यक्ष विधायक आशीष शेलार होंगे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार