कोटा। हिंदी साहित्य समिति कोटा द्वारा राजस्थान दिवस शनिवार 30 मार्च शनिवार को दोपहर 2.00 बजे सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय में किया जाएगा। हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्ष डॉ. रघुराज सिंह कर्मयोगी ने बताया कि कार्यक्रम हिंदी भाषा के प्रकांड विद्वान एवं प्रसिद्ध साहित्यकार स्व. रमेश चंद्र गुप्ता की स्मृति में उनके पुत्र श्री मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यालय अधीक्षक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय द्वारा आयोज्य है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान के लेखक और पूर्व संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार, कोटा के डॉ. प्रभात कुमार सिंघल को हाड़ोती क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए उनकी पुस्तक “जियो तो ऐसे जियो” के लिए सम्मानित किया जाएगा। पुस्तक में हाड़ोती में साहित्य, शिक्षा और संस्कृति की 99 विभूतियों पर गहन अध्ययन और विश्लेषण कर लिखा गया है। हिंदी के क्षेत्र में “काव्य सृजन” त्रैमासिक पत्रिका का सुंदर और निरंतर प्रकाशन के लिए साहित्यकार जोधराज परिहार ‘मधुकर’ को एवं हाड़ोती भाषा का शब्दकोश तैयार करने के लिए चौथमल प्रजापति को सम्मानित किया जाएगा।