राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा 2 अगस्त को शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में हिसार की बेटियां भी शामिल होंगी। हिसार की बेटियों के लिए एक अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान में एक मैसेज की सहायता से शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगी। इसके लिए उन्हें एक संदेश टाइप कर 57575 पर भेजना होगा। इसके बाद इनमें से कुछ भाग्यशाली बेटियों को चुना जाएगा जो राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा का कहना है कि बेटियों को शपथ ग्रहण समारोह की प्रक्रिया देखने का अवसर मिले। इसी लिए ये निर्णय लिया गया कि हिसार की कुछ बेटियों को चुना जाए जो कि इन पलों का हिस्सा बनें।