खंडवा (म.प्र) । रोटरी क्लब खंडवा द्वारा एन.एच.डी.सी. के सहयोग से ई लर्निंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डी. के. नागेंद्र थे. समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 रोटे रवि लंगर ने की। विशेष अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र श्री नीलेश रघुवंशी, एनएसडीसी भोपाल के डीजीएम श्री संदीप जैन,एनएचडीसी खंडवा के जीएम शरद जयकर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोटरी इंटरनेशनल लिटरेसी मिशन श्री एस कृष्णा,सीओओ डॉ आपगा सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटे नलिनी लंगर थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन रवि लंगर ने कहा कि सभी समस्याओं का कारण अशिक्षा है यदि हम लोगों को शिक्षित कर देते हैं तो वे स्वच्छ रहते हैं स्वस्थ रहते हैं व्यसन मुक्त रहते हैं और अपनी कमाई से अपने परिवार का जीवन स्तर ऊंचा उठाते हैं और इस तरह से देश के विकास में सहायक होते हैं। रोटरी के टीच प्रोजेक्ट में हमने खालवा के 2800 शाला त्यागी बच्चों को वापस स्कूल में भेजा है और हमारा यह उद्देश्य है कि मध्यप्रदेश की साक्षरता दर को 70% से बढ़ा कर 95% तक पहुंचाना है । एक भी बच्चा स्कूल जाने से ना बचे, सभी को स्कूल में लाना है। एनएचडीसी के सहयोग से हम आज यह ई लर्निंग प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं इसमें सभी शिक्षक एवं शहर के लोग साथ दें ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके और हर बच्चा स्कूल जा सके साथ ही जिन लोगों ने पढ़ाई छोड़ दी है उन्हें भी हम साक्षर बना सकें।
एनएचडीसी के जीएम श्री शरद जयकर एवं डीजीएमश्री संदीप जैन ने उपस्थित जनों को आश्वस्त किया की एनएचडीसी इस ई लर्निंग प्रोजेक्ट में हमेशा सहायता करेगा जिस भी उपकरण या सेवा की आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति करने में एनएचडीसी हमेशा रोटरी क्लब एवं जिले के नागरिकों के साथ है। इस कार्यक्रम के लिए धन की कमी नही आएगी। कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के अध्यक्ष रोटेरियन धीरन दत्ता ने कहा कि रोटरी पूरे विश्व में सेवा कार्य करने में अग्रणी है रोटरी ने पूरे विश्व से पोलियो का उन्मूलन कर दिया है अब रोटरी पूरे विश्व से अशिक्षा का उन्मूलन करने का अभियान संचालित कर रहा है। जैसे हमने पोलियो को भगाने में सफलता पाई है वैसे ही आप सभी के सहयोग से हम अशिक्षा के अंधकार को दूर भगाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन नलिनी लंगर जिला शिक्षा केंद्र के सहायक परियोजना समन्वयक सरोज कुमार जोशी मोहम्मद मकसूद एसएस सोलंकी प्रोग्रामर चेताली मुकाती एवं जिले की 58 सालों के शिक्षक उपस्थित हुए जिन्हें सीईओ आइस्कूल मनिंदर बाजवा द्वारा ई लर्निंग सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में सूत्रधार की भूमिका पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन मंडलोई ने निभाई।
रोटरी क्लब खण्डवा के ई लर्निंग प्रोजेक्ट के प्रभारी पूर्व अध्यक्ष रोटे प्रफुल्ल मण्डलोई ने सदन को बताया कि खण्डवा जिले की 58 स्कूलों में ई लर्निंग प्रोजेक्ट रोटरी क्लब खंडवा द्वारा लागू किया जा रहा है इसके तहत 30 स्कूलों को सोनी कंपनी के 48 इंच स्मार्ट टीवी एवं सॉफ्टवेयर तथा 28 स्कूलों को जहां पर पहले से ही टीवी मौजूद हैं ई लर्निंग सॉफ्टवेयर भेंट किया गया है। इसकी सहायता से शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आधुनिक स्मार्ट क्लास से शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा।
रोटरी क्लब खंडवा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि रोटरी ने पूरे विश्व में साक्षरता अभियान प्रारंभ किया है जिसके तहत खंडवा जिले की सभी स्कूलों को ई लर्निंग प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा आज 58 स्कूलों में यह शुरुआत हो रही है चरणबद्ध तरीके से जिले की सारी स्कूलों में ई लर्निंग प्रोजेक्ट प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डीके नागेंद्र ने कहा कि हमारे जिले को आकांक्षी जिले से सूची से निकाल कर विकसित जिले की सूची में लाने का हम सभी प्रयास कर रहे हैं रोटरी क्लब द्वारा ई लर्निंग प्रोजेक्ट लागू करने से इस कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा । जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग रोटरी के इस समाज उपयोगी अभियान में साथ है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण सेहुआ। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रोटरी क्लब खण्डवा रोटेरियन विजय अग्रवाल,सचिव एवं आगामी अध्यक्ष अनुराग राठौर, आसन्न पूर्व अध्यक्ष रोटे अभिषेक गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राजनारायण परवाल, अनिल बाहेती, अनिमेष हुमड, अतुल शाह,रविंद्र जोहरी, रोटरी पदाधिकारी मुकेश गौर,सतनाम होरा,मनोज वर्मा,मनोज शाह इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष आरती जैन,आगामी अध्यक्ष नीतू जैन उपस्थित थे।
अंत मे आभार प्रदर्शन सचिव अनुराग राठौर ने किया।
Attachments area