Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeपुस्तक चर्चाकंचन पाठक का कविता संग्रहः इक थी कली

कंचन पाठक का कविता संग्रहः इक थी कली

कंचन पाठक हिंदी कविता की दुनिया की एक सुपरिचित युवा चेहरा हैं I पिछले दिनों हिन्द युग्म से प्रकाशित “इक कली थी” उनका पहला एकल काव्य -संग्रह है I

“इक कली थी” मानवीय संवेदन के बदलाव और अभिव्यक्ति के नयेपन का काव्य है। कवयित्री की चेतना में किसान , प्रकृति , नदी , परिश्रम , धर्म , ईश्वर , राजनीति , नारी , समाज तथा अपने समय की ढेरो -सारी चुनौतियाँ है I जन्म तुम्हे देकर लाडो / तुम ही शक्ति , तुम ही मुक्ति / दीपशिखा टिम – टिम अभिलाषा / इन्द्रधनुष है मन पर छाया / नारी नदी और धरती / बाजारवाद का समां अजब / तन पर श्वेद कणो का गहना / धूप हवन की पुण्य अग्नि से / ऊँची चारदीवारियों से घिरी / यह प्रश्न जितना कवयित्री का है उतना ही भारत के आम -आदमी का भी I

कंचन पाठक उन साहित्यकारों में से एक़ हैं जिन्होंने समाज के भीतर हाहाकार , रुदन को देखा , परखा और करुण होकर इसे अपने काव्य में रचा I मन मेरा पारा सा / एक़ दीपक तुम भी बालो / तू स्त्रीविहीन हो जा / सपने चम्पाफूल हुये / मैं यशोधरा / नयनदव्य दृग्मोती छलकते / इन सभी कविताओ में कवयित्री ने मन की पीड़ा को इतने स्नेह और श्रृंगार से सजाया कि वह जन – जन की पीड़ा के रूप में स्थापित हुई और उसने केवल पाठको को ही नहीं समीक्षकों , आलोचकों को भी गहराई तक प्रभावित किया है I

“इक कली थी” में कविताओं के अंतिम चरण तक पहुँचते-पहुँचते शैली में ताल और गति के कुछ प्रयोग किये गये हैं I ताल को साधारण बोलचाल की ताल के जैसा बनाने में बड़ी ही निपुणता से कार्य किया गया हैं I हालाँकि उस प्रयास में कहीं कहीं उर्दू की गति की बँधी हुई शैली का सहारा लेना पड़ा है जैसे – ज़ज्ब- ए-इश्क का इम्तेहान / सितारा – ए – शज़र / अंदाज़ रंग -ए – गुल आदि I

विचारवस्तु का कविता में खून की तरह दौड़ते रहना कविता को जीवन और शक्ति देता हैं और यह तभी संभव है जब कविता की जड़ें यथार्थ में हों , और “इक कली थी” काव्य संग्रह इसका जीता – जागता प्रमाण हैं I इस भरे -पूरे 120 पृष्ठों के काव्य – संग्रह की साज -सज्जा सुन्दर है -प्रकाशन संस्थान की प्रतिष्ठा के अनुरूप I विजेंद्र एस विज का कला – निर्देशन सार्थक , आकर्षक और प्रभावशाली है I आवरण चित्र विलक्षण ढंग से औरत के मन के सुषुप्त -जाग्रत संसार की कितनी ही परतों को एक़ साथ खोल पाने में सक्षम है I कुल मिलाकर संग्रह स्वागत योग्य और पठनीय है I

लेखिका का परिचय

नाम – कंचन पाठक
शिक्षा – प्राणी विज्ञान से स्नातकोत्तर (M.Sc. in Zoology)
प्रयाग संगीत समिति से हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रभाकर (M.A.)
कवयित्री, लेखिका
सहसंपादिका ‘आगमन’
प्रकाशित कृतियाँ :- इक कली थी (काव्य-संग्रह), सिर्फ़ तुम (संयुक्त काव्य-संग्रह), काव्यशाला (संयुक्त काव्य-संग्रह), सिर्फ़ तुम (कहानी संग्रह), तीन अन्य प्रकाशनाधीन l
सम्पादन :- सिर्फ़ तुम (कहानी संग्रह)
आगमन साहित्य सम्मान २०१३ ।
लेखन विधा – कविताएँ (छंदबद्ध, छंदमुक्त), आलेख, कहानियाँ, लघुकथाएँ, व्यंग्य ।

कादम्बिनी, अट्टहास, गर्भनाल पत्रिका, राजभाषा भारती (गृहमंत्रालय की पत्रिका), समाज कल्याण (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय), रुपायन (अमर उजाला की पत्रिका) समेत देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रचनाएँ प्रकाशित ।
इन्टरनेट पर विभिन्न वेब पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित ।
हमारा मेट्रो (दिल्ली) एवं कृषिगोल्डलाइन में हर सप्ताह कॉलम प्रकाशित ।

फ़ोन नंबर – +918969809870
मेल आईडी – pathakkanchan239@gmail.com
ब्लॉगwww.kanchanpathak.blogspot.in

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार