Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeभारत गौरवएक न्यायाधीश ऐसा भी, जिसने कायम की सादगी की मिसाल

एक न्यायाधीश ऐसा भी, जिसने कायम की सादगी की मिसाल

खंडवा/इंदौर. मध्य प्रदेश के एक जज ने सरकारी कार, बंगला और नौकर लेने से मना कर दिया। वह बंगला ठुकराकर एक कमरे में रहते हैं। कार के बजाए पैदल ही कोर्ट जाना पसंद करते हैं। खाना भी खुद ही बनाते हैं। ऐसा करने वाले अपर सेशन जज अक्षय द्विवेदी मूल रूप से रीवा जिले के रहने वाले हैं। पन्ना जिले से 26 सितंबर, 2014 को उनकी तैनाती खंडवा में की गई थी। लोग उनकी सादगी के कायल हैं।अक्षय ने कहा- मेरी दुनिया ही अलग है…

– अक्षय ने मप्र हाईकोर्ट में एप्लिकेशन देकर अपनी सैलरी आधे से कम करने की गुजारिश भी की थी।
– हाल ही में तबादले को लेकर उनसे पूछा गया कि आप कहां जाना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, “कहीं पर भी भेज दो। सरकारी सुविधाएं न के बराबर ही लूंगा।”
– इस पर उनका तबादला श्योपुर किया। जब उनसे बात करने की कोशिश की तो वह भावुक हो गए। बोले, “मेरी तो दुनिया ही अलग है।”
ठान लिया कि अब तो जज ही बनूंगा
– अक्षय के जज बनने की कहानी भी बड़ी रोचक है।
– वह बताते हैं, “स्टूडेंट लाइफ में मां के साथ पैतृक संपत्ति के विवाद के लिए कोर्ट आता-जाता था। तारीख पर तारीख और चक्कर पर चक्कर लगाकर मां भी परेशान हो गई। यह मुझसे देखा नहीं गया।”
– ”तभी से मैंने जिद कर ली कि मैं भी वकील बनूंगा। इसके बाद मैंने वकालत की पढ़ाई शुरू की।”
– ”वकील बना तो देखा कि फैसलों में देरी से लोगों को कितनी मानसिक पीड़ा और आर्थिक नुकसान होता है। फिर मैंने ठान लिया कि अब तो जज ही बनूंगा।”
प्रॉपर्टी के नाम पर सिर्फ मोबाइल
– जज अक्षय के पास प्रॉपर्टी के नाम पर सिर्फ एक मोबाइल फोन है। इसे उनकी मां ने दिया था।
– उनके पास टेलीफोन कनेक्शन भी नहीं है। दिन में तीन बार अपनी मां से बात करते हैं।
– उन्होंने शादी भी नहीं की है।
कई चर्चित फैसले सुनाए
– अक्षय ने यूं तो कई चर्चित फैसले सुनाए हैं, लेकिन मामला जब जमीन और जायदाद से जुड़ा होता है, तब उनका फैसला और भी जल्दी होता है।
– दो साल पहले खंडवा के कसाईपुरा क्षेत्र के इकबाल भूरे खान का मामला उनकी अदालत में पहुंचा। कुछ लोगों ने इकबाल की जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया था।
– मामला लंबे वक्त से लंबित था।
– जज अक्षय तबादला होकर खंडवा आए तो उन्होंने कुछ ही दिनों में फैसला सुना दिया।

सादर-दैनिक भास्कर से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार