पिछले कुछ दिनों से ईसाई मिशनरियों की कुदृष्टि राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों पर है। ईसाई मिशनरियों द्वारा इन शहरों में एक बहुत बड़े षड्यंत्र के तहत मतान्तरण का प्रयास किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से देश के महानगरों में ईसाई मिशनरियों की हरकतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जहां ईसाई मिशनरियों ने मुंबई में स्थान-स्थान पर पोस्टर और होर्डिंग लगाए हैं साथ ही महानगर में चलने वाली बसों, रेलवे स्टेशनों, कारों और पार्कों को इसका निशाना बनाया है। मिशनरियों द्वारा उन पोस्टरों में लाइफ टू चेंज और पावर टू चंेज के नाम के नाम से हिन्दुओं को बरगलाया जा रहा है। इन पोस्टरांे पर इसाई मिशनरियों ने फिल्म अभिनेता जॉनी लीवर , फिल्म अभिनेत्री नगमा आदि को दिखाया है। साथ ही उन पोस्टरों में एक पुस्तक का भी जिक्र किया गया है।
उस पुस्तक में कथानक के माध्यम से बताने का प्रयास किया जा रहा कि कैसेसलीब की शरण में जाकर उसका भला हो गया। ऐसे अनेक लोगों के दिग्भ्रमित करने वाले कथानक प्रस्तुत कर ईसाई मिशनरियां मत परिवर्तन के काम में लगी है। पुस्तक में इस प्रकार की 14 कथाएं हैं। वहीं इस पुस्तक में प्रकाशक का नाम नहीं दिया गया है केवल तायंडेल हाउस पब्लिशर प्रकाशन संस्थान की अनुमति है ऐसा उसमें अंकित है। सूत्रों की माने तो मुबंई में ईसाई मिशनरियों के लोग इस पुस्तक को घर- घर पहुंचाने का कार्य कर रहे हंै। इस कार्य के लिए बड़ी तादाद में युवाओं को लगाया गया है। मिशनरियों का लक्ष्य है कि वह इस वर्ष के अन्त तक 1 करोड़ लोगों तक इस पुस्तक को पहुंचाएंगे, जिसमें उन्होंने 90 प्रतिशत लोगों तक इसको पहुंचा भी दिया है ऐसा उनका दावा है।
वहीं राजधानी दिल्ली में भी ईसाई प्रचारक लोगों को अनेक प्रकार से प्रलोभवन देने व झूठा साहित्य देने के काम में लगे हुए हैं। दिल्ली के अनेक स्थानों पर बड़ा दिन (25 दिसम्बर) को लेकर ईसाई प्रचारक ईसाइयत से जुड़ा साहित्य बांटने का कार्य खुलेआम कर रहे हैं। राजधानी में अनेक स्थानों पर इस प्रकार का कृत्य देखा जा सकता है। ईसाई मिशनरियों ने 25 दिसम्बर को लेकर राजधानी में एक बड़ी संख्या मे अपने प्रचारक लगा रखे हैं, जो कि दिल्ली के मैट्रो, बस प्रतिक्षालय , पार्कों व बाजारों में घूम-घूम कर ईसाइयत का प्रचार कर रहे हैं।
जब राजधानी में ऐसे ही एक ईसाई प्रचारक से इस प्रतिनिधि की मुलाकात हुई तो उसने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि पूरी राजधानी में लगभग 1000 हजार प्रचारकों को लगाया गया है जो कि 25 दिसम्बर के लिए लोगों को प्रार्थना सभा में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही उनको ये प्रचारक दो पुस्तके दे रहे हैं, जिनके जरिए हिन्दुओं को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है। उसने यह भी बताया कि इस कार्य के लिए ईसाई मिशनरियों ने हम जैसे लोगों को नौ से दस हजार रुपये में इस कार्य के लिए लगा रखा है। स्थिति स्पष्ट है कि ईसाई मिशनरियों को डर है कि अगर केन्द्र की कांग्रेस सरकार 2014 में सत्ता नहीं बना पाती है तो भविष्य में मतान्तरण के कार्य में बाधा आएगी, इसलिए ईसाई मिशनरियां बड़े पैमाने पर मतान्तरण के कार्य में लगी हुई हैं।
ईसाई मिशनरियों के मतान्तरण का कार्य दिल्ली,मुंबई ही नहीं बल्कि देश के सभी शहरों में फैल रहा है, जो केन्द्र की कांग्रेस सरकार की एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है। देश को आज वेटिकन सिटी बनाने का कार्य किया जा रहा है।