कोटा। विधान सभा चुनावों में मतदाता जागरूकता अभियान में सरकारी और निजी माध्यमों के साथ – साथ कोटा में जनसंपर्क विभाग पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ.प्रभात कुमार सिंघल ने भी अपने स्तर से मीडिया के माध्यम से पहल कर आगे आए हैं। ये पिछले एक माह से साहित्यकारों,कवियों, इतिहासकारों, चिकित्सकों, शिक्षाविदों, प्रबुधजनों के विचारों, कविताओं , वीडियो, रेखाचित्रों, स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। मतदाताओं को जाति, धर्म और प्रलोभन के आधार पर नहीं वरन सोच समझ कर अपने विवेक से वोट देने के लिए जागरूक कर रहे हैं। मतदाता के अधिकार, वोट की कीमत और महत्व समझा रहे हैं। उनके इस प्रयास में समाज के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में जुड़े हैं।
पूर्व जनसंपर्क अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान में आगे आए
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।