नई दिल्ली। रेलवे ने हादसों को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए चिह्नित किए गए संवेदनशील क्रॉसिंग्स पर 4,000 से ज्यादा ‘गेट मित्रों’ को नियुक्त किया है। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देशभर में उच्च जोखिम वाले मानवरहित क्रॉसिंग्स पर कुल 4,188 गेट मित्रों को तैनात किया गया है।
गेट मित्रों को प्रशिक्षित किया गया है कि किस तरह मानवरहित क्रॉसिंग पर काम किया जाए क्योंकि इन जगहों पर ज्यादातर हादसे होते हैं। उन्हें नियुक्ति से पहले उपयुक्त परामर्श भी दिया गया है।
ट्रेनों के आगमन के बारे में वे सड़क पर राहगीरों को चौकस करते हैं और सुरक्षित तरीके से लाइन पार करने में मदद करते हैं। ट्रेन के आगमन के वक्त कुछ दूरी पहले ही गाड़ियों को रोक दिया जाता है। अधिकारी ने कहा कि इस तरह की कवायदों से हादसों को रोकने में मदद मिलेगी।