Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिअब प्रधान डाकघरों में भी मिलेंगी ई-मित्र की सेवाएं

अब प्रधान डाकघरों में भी मिलेंगी ई-मित्र की सेवाएं

जोधपुर। डाकघरों में डाक सेवाओं, बचत बैंक और जीवन बीमा सेवाओं के साथ-साथ अब ई-मित्र की सेवाएं भी मिलेंगीं। डाक विभाग और राजस्थान सरकार के साथ एक एमओयू के तहत ई-मित्र की सेवाएं राजस्थान के सभी प्रधान डाकघरों में आरम्भ की गई हैं। इससे एक ही छत के नीचे जहाँ लोगों को तमाम सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी वहीं समय की भी बचत होगी।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अपने विस्तृत नेटवर्क और विश्वसनीयता के मद्देनजर आज डाक विभाग राज्य का सबसे बड़ा प्लेटफाॅर्म है जिसके द्वारा ई-मित्र अपनी सेवाएं लोगों तक पहुँचायेगा। ई-मित्र की सेवाएं और डाक विभाग की सेवाएं को मिलाकर लगभग 100 से अधिक सेवाएं अब लोगों को एक ही एक ही छत के नीचे प्राप्त होंगी।

निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ‘ई-मित्र’ की सेवाओं के तहत प्रधान डाकघरों में लोगों को बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल सहित समस्त बिल जमा किए जाएंगे। साथ ही काउंटर पर जन्म व मृत्यु प्रमाण प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, भामाशाह योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना संबंधित तमाम अन्य सेवाएं आम जन को प्राप्त होंगी। इसके अलावा पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फॉर्म, मतदाता परिचय पत्र के आवेदन सहित यहाँ पर तमाम राजकीय सेवाओं के फाॅर्म, विधवा पेंशन और वृद्ध पेंशन का नामांकन एवं तमाम मूलभूत सेवाएं भी लोगों को मिलेंगी। इन सेवाओं के लिए ग्राहकों से मात्र निर्धारित सर्विस चार्ज लिया जायेगा।

डाक निदेशक श्री यादव ने बताया कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के अधीन 19 प्रधान डाकघरों में ‘ई-मित्र’’ की सेवाओं के तहत काउंटर खोले गए हैं। इनमें जोधपुर, जैसलमेर, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बीकानेर, बाड़मेर, सिरोही, जालौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चुरू, रतनगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, नागौर, मकराना, डिडवाना, सीकर और श्रीमाधोपुर स्थित प्रधान डाकघर शामिल हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार