Thursday, November 28, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपत्रकारिता विश्वविद्यालय में अहिंसा दिवस के रूप में मनायी जायेगी गांधी जयंती

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अहिंसा दिवस के रूप में मनायी जायेगी गांधी जयंती

भोपाल। अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के साथ विविध प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि एम.पी. नगर विकास भवन के छठवें तल पर स्थित सभागार में कार्यक्रम की शुरूआत 2 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे बापू के भजन से होगी, तत्पश्चात स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित हुई स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। समारोह में कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला, कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा और निदेशक ए.एस.आई. श्री दीपक शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। तत्पश्चात विश्वविद्यालय परिसर एवं सभी विभागों में शिक्षकों, अधिकारियों तथा विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी को अहिंसा एवं शांति के लिए शपथ दिलायी जायेगी।
(डॉ. पवित्र श्रीवास्तव)
निदेशक, जनसंपर्क

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार