Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीगंगा भी प्रदूषित हुई और राजनीति भी, दोनों की शुध्दि मुश्किलः डॉ...

गंगा भी प्रदूषित हुई और राजनीति भी, दोनों की शुध्दि मुश्किलः डॉ जोशी

कानपुर से भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने गुरूवार को गंगा सफाई के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने वाराणसी में तुलसी घाट पर लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि "नमामि गंगे" प्रोजेक्ट की जब मैंने समीक्षा की तो इसमें कई खामियां निकली।

उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का मजाक उड़ाते हुए कहाकि जो लोग गंगा में जहाज चलाने की बात करते हैं वे न तो इसका इतिहास जानते हैं और न भूगोल। गंगा की सफाई टुकड़ों में होती है। इस तरह से सफाई नहीं हो सकती।उन्होंने कहाकि, मैंने वैज्ञानिकों से गंगा के निकलने का प्रश्न पूछा तो कोई इसका जवाब नहीं दे सका। किसी ने बताया गोमुख से निकली है, गंगा का अवतार हुआ है और किसी ने बताया भगीरथ लाए थे।

उन्होंने राजनीति में आई गंदगी का भी जिक्र किया और इसे गंगा के जरिए परिभाषित किया। यह दुर्भाग्य है कि वे सबसे शुद्ध जल से चलकर सबसे अशुद्ध जल तक पहुंच गए। शुद्ध ग्लेशियर जल से चलकर मैं सबसे प्रदूषित जल कानपुर तक पहुंच गया। जब मैं चला था तब राजनीति बहुत साफ थी लेकिन अब राजनीति का प्रदूषण भी बढ़ गया है। हैरानी की बात है कि कौनसा प्रदूषण दूर किया जाए।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार