Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा मुंबई मंडल के माननीय सांसदों के साथ...

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा मुंबई मंडल के माननीय सांसदों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

मुंबई। पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले माननीय संसद सदस्यों के साथ यात्री सुविधाओं और सेवाओं में सुधार से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए, 23 दिसम्बर, 2020 को एक वर्चुअल बैठक पश्चिम रेलवे के चर्चगेट स्थित मुख्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल ने मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तथा पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम सहित विभिन्न माननीय सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये संवाद स्थापित किया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई मंडल के क्षेत्राधिकार वाले विभिन्न माननीय सांसदों ने इस वीडियो बैठक में भाग लिया, जिनमें माननीय सांसद श्री अरविंद सावंत, श्रीमती दर्शना जरदोश, श्री सुभाष भामरे, श्री राहुल शेवाले, श्री राजन विचारे, श्री प्रभुभाई वसावा, श्री राजेंद्र गावित, श्री गजानन कीर्तिकर, डॉ. के.सी. पटेल और श्री उन्मेश पाटिल शामिल रहे। बैठक में रेलवे की विभिन्न महत्त्वपूर्ण यात्री सेवाओं और ढाॅंचागत परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान, महाप्रबंधक श्री कंसल ने माननीय सांसदों को वर्तमान में चल रही विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया और कहा कि पश्चिम रेलवे अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न यात्री सुविधाओं को प्रदान करने में हमेशा अग्रणी रही है। माननीय सांसदों ने भी अपनी मांगों को रखा और इस मंडल में चल रही परियोजनाओं की सकारात्मक प्रगति के प्रति अपनी संतुष्टि व्यक्त की। इस बैठक में यात्रियों की सुविधाओं, रेलवे की अवसंरचनात्मक परियोजनाओं, आरओबी / आरयूबी / एलसी गेटों, माल और पार्सल की लोडिंग आदि से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर, मुंबई सेंट्रल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किए गए विभिन्न कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। माननीय सांसदों ने कोविड -19 महामारी के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा निष्पादित विभिन्न अच्छे कार्यों की सराहना की, जिनमें पार्सल और श्रमिक विशेष ट्रेन चलाने और ज़रूरतमंद व्यक्तियों को भोजन के पैकेटों का वितरण मुख्य रूप से शामिल है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार