Monday, January 27, 2025
spot_img

बनारस के घाट पर

एक सज्जन बनारस पहुंचे , स्टेशन पर उतरे ही थे कि इक लड़का दौड़ता हुआ आया !!
” मामा जी , मामा जी ” , – लड़के ने लपक कर पैर छुए !
वे पहचाने नहीं , बोले ” तुम कौन ”
” मैं मुन्ना ” पहचाने नहीं मुझे ,
” मुन्ना ” वो सोचने लगे
” हां मुन्ना , आप भूल गये मामा जी , खैर कोई बात नहीं इतने साल भी तो हो गये
” तुम यहां कैसे ”
” मैं आजकल यहीं हूं ”
” अच्छा ”
” हां ”
मामा जी अपने भांजे के साथ बनारस घूमने लगे ! चलो कोई तो मिला ! कभी इस मंदिर कभी उस मंदिर ! फिर पहुंचे गंगाघाट ! सोचा नहा लें !
” मुन्ना नहा लें ”
” ज़रूर नहाइए मामाजी , बनारस आये हैं और नहायेंगे नहीं , यह कैसे हो सकता है ”
मामा जी ने गंगा में डुबकी लगाई !
हर हर गंगे !!
बाहर निकले तो सामान गायब , कपड़े गायब !
लड़का , मुन्ना भी गायब !
मुन्ना …. ए मुन्ना , आवाज़ लगाई ,
मगर मुन्ना हो तो मिले ,
वो तौलिया लपेट खड़े हैं
” क्यों भाई साहब आपने मुन्ना को देखा है ”
” कौन मुन्ना ”
” वही जिसके हम मामा हैं ”
” मैं समझा नहीं ”
” अरे जिसके हम मामा हैं , वो मुन्ना ”
वो तौलिया लपेटे यहां वहां ढूंढते रहे , मुन्ना नहीं मिला !
मित्रो ,
भारतीय नागरिक और भारतीय वोटर की यही सिथति है ,
चुनाव के समय कोई आता है हमारे चरणों में गिर जाता है ,
मुझे नहीं पहचाना , चुनाव का उमीदवार , होने वाला एम पी !!
आप प्रजातंत्र की गंगा में डुबकी लगाते हैं ,
बाहर निकल कर आप देखते हैं कि वह शख्स जो आपके चरण छूता था कल ,
आपका वोट लेकर गायब हो गया है ,
वोटों की पूरी पेटी लेकर भाग गया है ,
समस्याओं के घाट पर हम तौलिया लपेटे खड़े हैं !
सब से पूछ रहे हैं
” क्यों भाई , वह कहीं आपको नज़र आया ?
वही जिसके हम वोटर हैं ,
जिसके हम मामा हैं
पांच साल इसी तरह तौलिया लपेटे घाट पर खड़े बीत जाते हैं !

(स्व. शरद जोशी देश के जाने माने व्यंग्यकार थे)

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार