Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेगिलगिट बाल्टिस्तान के विधायक का आरोप, चीन ने महिलाओं को बंदी बनाया

गिलगिट बाल्टिस्तान के विधायक का आरोप, चीन ने महिलाओं को बंदी बनाया

चीन ने कथित तौर पर झिनझियांग प्रांत की दर्जन भर से ज्यादा महिलाओं को गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र के पुरुषों से शादी करने के कारण हिरासत में ले लिया है। इस बात का खुलासा गिलगिट-बाल्तिस्तान विधानसभा में रखे गए प्रस्ताव में हुआ है।

टाईम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी है कि इस प्रस्ताव में में पाकिस्तान की सरकार से मांग की गई है कि वह इन महिलाओं को चीन की हिरासत से छुड़ाने की दिशा में तुरंत कार्रवाई करे। विधायक बीबी सलीमा ने विधानसभा में इस मामले से जुड़ा हुआ एक प्रस्ताव रखा। इसमें कहा गया, ‘गिलगिट-बाल्टिस्तान में रहने वाले कई परिवारों के बच्चों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनकी माताएं झिनझियांग में कैद हैं।’

गिलगिट-बाल्टिस्तान और झिनझियांग प्रांत में रहने वाले लोगों के बीच कई दशकों से शादियां होती रही हैं। कई कानून के जानकारों का कहना है कि सीमा पर स्थित दोनों ही क्षेत्रों की संस्कृति में काफी समानताएं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन महिलाओं को पिछले साल उस वक्त हिरासत में लिया गया था, जब वह अपने रिश्तेदारों से मिलने झिनझियांग आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिलगिट-बाल्टिस्तान विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जफरुल्ला खान ने जानकारी दी कि चीन ने झिनझियांग में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते वक्त इन महिलाओं को हिरासत में ले लिया था। उन्होंने कहा, ‘…लेकिन इन महिलाओं में से कोई भी चीन में आतंकी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं।’

चीन के झिनझियांग प्रांत की इन महिलाओं ने गिलगिट-बाल्टिस्तान के जिन पुरुषों से शादी की हैं, उनमें से ज्यादातर पुरुष आयात-निर्यात के व्यापार में शामिल हैं। ये सभी खुन्जेराब पास के इलाके में व्यापार करते हैं। खुन्जेराब पास चीन और पाकिस्तान को जमीनी स्तर पर जोड़ने वाला एक मात्र इलाका है। इसके साथ ही गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) का गेटवे है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार