Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeटेली गपशपकेबीसी में 'बकरी की आँख' ने अरीबा को दिया झटका

केबीसी में ‘बकरी की आँख’ ने अरीबा को दिया झटका

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 का ये आखिरी हफ्ता है। ऐसे में चाहे दर्शक हों या अमिताभ बच्चन सभी के लिए ये एक इमोशनल जर्नी है। गुरुवार को शो की शुरुआत उत्तर प्रदेश के इटावा की रहने वालीं अरीबा नसीम से हुई। अरीबा एक एंकर बनना चाहती हैं हालांकि सोसाइटी के प्रेशर की वजह से वो इस क्षेत्र में अपना करियर आगे नहीं बढ़ा पाईं।

अमिताभ बच्चन अरीबा से पूछते हैं कि उनके नाम का मतलब क्या है। अरीबा ने बताया कि उनके नाम का मतलब समझदार होता है। जिसके बाद अमिताभ बच्चन उनसे कहते हैं कि फिर तो आपसे बहुत ही अदब से बात करनी पड़ेगी क्योंकि उनके नाम का मतलब ही समझदार है।

अरीबा शो के शुरुआत से नर्वस दिख रही थीं। कई सवाल पर वो बिल्कुल हड़बड़ा गईं। पहले दो सवालों में ही वो अटक गईं और 2 लाइफलाइन की मदद ले ली। 10 हजार के सवाल तक पहुंचते-पहुंचते वो दो लाइफलाइन ले चुकी थीं। इसके बाद भी वो जल्दबाजी में खेलते हुए दिखाई दीं। अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा कि वो घबराए नहीं और आराम से खेलें।

9वें सवाल तक अरीबा ने सभी लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया था। आस्क द एक्सपर्ट की मदद से उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया और 1.60 लाख जीतने में कामयाब रहीं। 10वें सवाल के लिए 3.20 लाख केे सवाल पर अरीबा फिर से कन्फ्यूज हो गईं।

अरीबा से पूछा गया कि ‘बकरी की आंखों के पुतली का आकार क्या है?’ जिसके ऑप्शन थे- आयताकार, वी आकार, गोलाकार, अर्द्धचंद्राकार। अरीबा ने इस सवाल का जवाब गोलाकार दिया जबकि इसका सही जवाब आयताकार है। एक गलत दवाब देने की वजह से वो 1.60 लाख रुपये से सीधे 10 हजार रुपये ही जीत पाईं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार