Saturday, January 4, 2025
spot_img
Homeहिन्दी जगतवर्ष 2015 के लिए गोइन्का राजस्थानी पुरस्कार की घोषणा

वर्ष 2015 के लिए गोइन्का राजस्थानी पुरस्कार की घोषणा

कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने बताया कि वर्ष 2015 में मूर्धन्य वयोवृद्ध राजस्थानी साहित्यकार श्री सीताराम महर्षि को “गोइन्का राजस्थानी साहित्य सारस्वत सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा। राजस्थानी भाषा एवं साहित्य के लिए अब तक उद्घोषित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि रु.1,11,111/- (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये) का “मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार” इस वर्ष के लिए मूर्धन्य राजस्थानी साहित्यकार डाॅ. भरत ओळा को उनकी कृति “घुळगांठ” के लिए प्रदान किया जायेगा।

“रानी लक्ष्मीकुमारी चुण्डावत महिला साहित्यकार पुरस्कार” जो इस वर्ष के प्रारम्भ हुआ है, कोटा निवासी श्रीमती कमला ‘कमलेश’ को उनकी कृति ‘पगफेरो’ के लिए रुपये 31000/- (इकत्तीस हजार रुपये) के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

श्री गोइन्का ने बताया कि वरिष्ठ राजस्थानी पत्र ‘वरदा’ त्रैमासिक के संपादक श्री उदयवीर शर्मा को “रावत सारस्वत पत्रकारिता सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा तथा संगीत व सुरसाधना के क्षेत्र में राजस्थान का नाम रोश करने वाले टोंक जिले के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री उमराव सालोदिया को “राजस्थान अनमोल रत्न सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही, युवा साहित्यकारों के लिए घोषित “किशोर कल्पनाकांत युवा साहित्यकार पुरस्कार” से उदयपुर निवासी नवोदित लेखिका श्रीमती अनुश्री राठौड़ को उनकी पांडुलिपि “जीवाजूंण रा कापा” के लिए पुरस्कृत किया जायेगा तथा फाउण्डेशन की मदद से प्रकाशित पुरस्कृत कृति का विमोचन भी समारोह में होगा।

फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्यामसुन्दर जी गोइन्का ने बताया कि उक्त पुरस्कार एवं सम्मान आगामी 4 अक्टूबर 2015 को जयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार