Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeहिन्दी जगतगोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

चूरू जिले के सम्मानित विधायक श्री राजेन्द्रसिंह जी राठौड़ की अध्यक्षता में “मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार” वितरण समारोह जयपुर (राजस्थान) में भारतीय विद्या भवन के “महाराणा प्रताप सभागृह” में संपन्न हुआ। इस अवसर पर फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का द्वारा कोटा राजस्थान के सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री अंबिका दत्त जी को पुरस्कार स्वरूप एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये नगद के संग श्री राजेन्द्रसिंह जी के हाथों शॉल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया।

संग-संग जयपुर की स्वनामधन्य साहित्यकार श्रीमती सावित्री चौधरी जी को भी “रानी लक्ष्मीकुमारी चूण्डावत महिला साहित्यकार पुरस्कार” के तहत पुरस्कार स्वरूप इकतीस हजार रुपये नगद के संग समारोह अध्यक्ष के हाथों शॉल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया।

समारोह आयोजक श्री गोइन्का जी ने पुरस्कार व फाउण्डेशन के कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी तथा आये हुए अतिथियों व साहित्यकारों का स्वागत किया। सम्मानित साहित्यकारों ने अपने सम्मान का आभार व्यक्त करते हुए कमला गोइन्का फाउण्डेशन को धन्यवाद दिया।

समारोह अध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ जी ने सम्मानमूर्ति साहित्यकारों का अभिनन्दन किया तथा गोइन्का जी को साहित्यिक गतिविधयों के लिए बधाई देते हुए हिन्दी, राजस्थानी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल एवं मलयालम आदि साहित्य के प्रति किये जा रहे कार्यों की भरपूर सराहना की।

समारोह के अंत में श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने समारोह की सफलता के लिए विशिष्ट अतिथियों के प्रित आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. उमेद गोठवाल ने सुचारू रूप से किया।

इस अवसर पर जोधपुर से पधारे “माणक” पत्रिका के प्रबंध संपादक श्री पदम मेहता जी, जयपुर के सुप्रसिद्ध कवि श्री केशरदेव मारवाड़ी, चूरू से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार श्री दुलाराम सहारण के संग नन्दकिशोर मोजासिया, श्री अरूण अग्रवाल तथा फाउण्डेशन की सहन्यासी व समारोह आयोजन में कर्मठ भूमिका में रहने वाली श्रीमती ललिता गोइन्का सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार