मुंबई। पश्चिम रेलवे पर सद्भावना दिवस 21 अगस्त, 2020 को मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल ने सभी को वीडियो लिंक के माध्यम से सद्भावना शपथ दिलाई। इस मौके पर बोलते हुए श्री कंसल ने इस शपथ के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि अगर हमारे कार्यालयों में दैनिक कार्यों के दौरान किसी के विचारों में मतभेद होकर कोई विवाद उत्पन्न हो, तो परस्पर चर्चा और संवैधानिक प्रावधानों के माध्यम से उसे हल किया जा सकता है। उन्होंने भारतीय रेलवे की प्रगति के लिए समान लक्ष्य के साथ एक टीम के रूप में काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने सभी अधिकारियों से मतभेदों को सुलझाने और उनके अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए सदभावना की प्रतिज्ञा को अमल में लाने की अपील की। महाप्रबंधक ने कहा कि “अहिंसा परमोधर्म” प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति का एक दिव्य मंत्र रहा है और हम सभी को इसे हमेशा अपने व्यवहार में अपनाना चाहिये। गौरतलब है कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सामाजिक दूरी के निर्देशों के कारण, पश्चिम रेलवे मुख्यालय में सद्भावना दिवस कार्यक्रम इस बार वीडियो लिंक के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ विभिन्न वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने भाग लेकर शपथ ग्रहण की। पश्चिम रेलवे के सभी डिवीजनों और इकाइयों में भी सम्बंधित मंडल रेल प्रबंधकों द्वारा सभी को सद्भावना शपथ दिलाई गई।