‘गोरी तेरे प्यार में’ में श्री देवी की खिल्ली उड़ाई

0
147

इस शुक्रवार प्रदर्शित हुई फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ श्रीदेवी को नाराज कर सकती है। हालांकि अभी तक श्रीदेवी चुप हैं। 22 नवंबर को रिलीज हुई पुनीत मल्होत्र की फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ श्रीदेवी को नाराज कर सकती है। इस फिल्म में श्रीदेवी के नाम को एक नहीं बार-बार गलत तरीके से कहा गया है। इस फिल्म के नायक इमरान खान का फिल्म में नाम श्रीराम है। श्रीराम को तोड़ मरोड़कर श्रीदेवी कहा गया। कई सीन ऐसे हैं जहां श्रीदेवी की जगह श्रीदेवी भाई कहा गया।

नायिका को जब भी नायक को नीचा दिखाना होता है, वह श्रीराम के बजाय उसे श्रीदेवी कहती है। फिल्म में कम से कम 50 बार श्रीदेवी और श्रीदेवी भाई का उपयोग किया गया है। श्रीदेवी के अलावा इस फिल्म में लगान का जिक्र करने के साथ लगान फिल्म के गाने भी दिखाए गए हैं।

 

.