पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल के गार्ड एसोसिएशन द्वारा मुंबई सेंट्रल स्थित रेल निकुंज हॉल में जीआरपी के एसआई श्री सुरेश रामचंद्र शिंदे के निष्ठावान एवं प्रशंसनीय प्रयासों हेतु एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिनके फलस्वरूप चर्चगेट के गार्ड श्री रवीन्द्र वालंज के जीवन को बचाया जा सका, 24 जून, 2016 को 00.20 बजे चर्चगेट गार्ड श्री रवीन्द्र वालंज ट्रेन सं. 91130 अप में ड्यूटी के दौरान मरीन लाइन्स स्टेशन पर अचानक तबीयत खराब होने के कारण गिर पड़े थे। ऑन ड्यूटी एएसआई-जीआरपी श्री सुरेश रामचंद्र शिंदे ने घटना को देखा एवं तत्काल मदद के लिए दौड़ पड़े। घायल गार्ड को तुरंत ही उनके द्वारा मुंबई सेंट्रल के जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया। श्री शिंदे द्वारा समय रहते त्वरित कार्रवाई के कारण चर्चगेट के गार्ड श्री रवीन्द्र वालंज अब खतरे से बाहर हैं।
एसआई श्री शिंदे के निष्ठावान प्रयासों के लिए मुंबई सेंट्रल के गार्ड एसोसिएशन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री नम्रता पाटिल, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर चर्चगेट श्री दलवी, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर श्री मंढारे एवं डब्ल्यूआरएमएस के मंडल सचिव श्री अजय सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर मुंबई सेंट्रल मंडल के गार्ड एसोसिएशन द्वारा मुंबई सेंट्रल मंडल के तीन सेवानिवृत्त गार्डों सीनियर गार्ड चर्चगेट श्री एन. पी. सिंह, मेल/एक्सप्रेस गार्ड मुंबई सेंट्रल श्री वी. के. दुबे तथा श्री के. आर. यादव को भी सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने सेवानिवृत्त गार्डों को बधाई दी एवं आगे उनके उज्ज्वल भविष्य की कुशल कामनाएँ की। मुख्य कार्यक्रम संचालक तथा मुंबई सेंट्रल मंडल के गार्ड एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता श्री सुभाष मोढ़े ने उन सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कार्यक्रम सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
फोटो कैप्शन: एसआई-जीआरपी श्री सुरेश आर. शिंदे, सीनियर गार्ड चर्चगेट श्री एन. पी. सिंह, मेल/एक्सप्रेस गार्ड मुंबई सेंट्रल श्री वी. के. दुबे तथा श्री के. आर. यादव अपने परिजनों के साथ एवं उन्हें सम्मानित करते हुए एनआईए की एडिशनल एसपी सुश्री नम्रता पाटिल। इस अवसर पर सीनियर पीआई श्री दलवी एवं श्री मंढारे, डब्ल्यूआरएमएस के मंडल सचिव श्री अजय सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी दिखाई दे रहे हैं।