Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे के गार्ड एसोसिएशन द्वारा जीआरपी इंस्पेक्टर सम्मानित

पश्चिम रेलवे के गार्ड एसोसिएशन द्वारा जीआरपी इंस्पेक्टर सम्मानित

पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल के गार्ड एसोसिएशन द्वारा मुंबई सेंट्रल स्थित रेल निकुंज हॉल में जीआरपी के एसआई श्री सुरेश रामचंद्र शिंदे के निष्ठावान एवं प्रशंसनीय प्रयासों हेतु एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिनके फलस्वरूप चर्चगेट के गार्ड श्री रवीन्द्र वालंज के जीवन को बचाया जा सका, 24 जून, 2016 को 00.20 बजे चर्चगेट गार्ड श्री रवीन्द्र वालंज ट्रेन सं. 91130 अप में ड्यूटी के दौरान मरीन लाइन्स स्टेशन पर अचानक तबीयत खराब होने के कारण गिर पड़े थे। ऑन ड्यूटी एएसआई-जीआरपी श्री सुरेश रामचंद्र शिंदे ने घटना को देखा एवं तत्काल मदद के लिए दौड़ पड़े। घायल गार्ड को तुरंत ही उनके द्वारा मुंबई सेंट्रल के जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया। श्री शिंदे द्वारा समय रहते त्वरित कार्रवाई के कारण चर्चगेट के गार्ड श्री रवीन्द्र वालंज अब खतरे से बाहर हैं।

एसआई श्री शिंदे के निष्ठावान प्रयासों के लिए मुंबई सेंट्रल के गार्ड एसोसिएशन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री नम्रता पाटिल, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर चर्चगेट श्री दलवी, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर श्री मंढारे एवं डब्ल्यूआरएमएस के मंडल सचिव श्री अजय सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर मुंबई सेंट्रल मंडल के गार्ड एसोसिएशन द्वारा मुंबई सेंट्रल मंडल के तीन सेवानिवृत्त गार्डों सीनियर गार्ड चर्चगेट श्री एन. पी. सिंह, मेल/एक्सप्रेस गार्ड मुंबई सेंट्रल श्री वी. के. दुबे तथा श्री के. आर. यादव को भी सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने सेवानिवृत्त गार्डों को बधाई दी एवं आगे उनके उज्ज्वल भविष्य की कुशल कामनाएँ की। मुख्य कार्यक्रम संचालक तथा मुंबई सेंट्रल मंडल के गार्ड एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता श्री सुभाष मोढ़े ने उन सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कार्यक्रम सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

फोटो कैप्शन: एसआई-जीआरपी श्री सुरेश आर. शिंदे, सीनियर गार्ड चर्चगेट श्री एन. पी. सिंह, मेल/एक्सप्रेस गार्ड मुंबई सेंट्रल श्री वी. के. दुबे तथा श्री के. आर. यादव अपने परिजनों के साथ एवं उन्हें सम्मानित करते हुए एनआईए की एडिशनल एसपी सुश्री नम्रता पाटिल। इस अवसर पर सीनियर पीआई श्री दलवी एवं श्री मंढारे, डब्ल्यूआरएमएस के मंडल सचिव श्री अजय सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी दिखाई दे रहे हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार