राजनांदगाँव। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के कालजयी महाकाव्य मूकमाटी पर, दिग्विजय कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. चंद्रकुमार जैन 24 जून को अतिथि व्याख्यान देंगे। संस्कार यूथ फाउंडेशन, सहायगढ, सागर द्वारा धर्म, संस्कृति और शिक्षा पर एकाग्र त्रिआयामी दो दिवसीय सेमिनार में डॉ. जैन मानवता की धुरी मूकमाटी विषय पर व्याख्यान देते हुए वर्तमान समय में इस बहुचर्चित कृति की सीख और सन्देश पर विशेष चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. जैन भारतीय ज्ञानपीठ नई दिल्ली के प्रकाशित साहित्य जगत के गौरव ग्रन्थ मूकमाटी के अग्रिम पंक्ति के शोधकर्ता हैं। उनके शोध ग्रन्थ के भी तीन संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त डॉ. जैन ने देश के कई शहरों में विषय विशेषज्ञ के रूप में मूकमाटी के विविध विमर्शों में भागीदारी की है। मुंबई, उज्जैन और रायपुर में इसी वर्ष उन्होंने मूकमाटी और महात्मा गांधी के संदेशों पर तुलनात्मक व्याख्यान दिया। कोरोना कालखंड में मूकमाटी के ज्ञान यज्ञ में उनकी यह विशेष सहभागिता है।
मूकमाटी पर डॉ. चंद्रकुमार जैन का अतिथि व्याख्यान 24 जून को
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES