Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिहेमा फाउंडेशन द्वारा हेम-वर्च्यू का आयोजन

हेमा फाउंडेशन द्वारा हेम-वर्च्यू का आयोजन

मुंबई। संस्कार शिक्षा एवं मानवीय जीवन मूल्यों को समर्पित हेमा फाउंडेशन आर.आर. ग्लोबल की सामाजिक गतिविधियों की एक परोपकारी इकाई है। फाउण्डेशन द्वारा भारतीय जनमानस में संस्कार शिक्षा को समर्पित वेब-पोर्टल ‘हेम-वर्च्यू’ का शुभारंभ 25 जून को एक वेबिनार के माध्यम से फाउंडेशन के वार्षिकोत्सव ‘हेमोत्सव-2020’ के अवसर पर हो रहा है।

हेमा फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी महेंद्र काबरा ने बताया कि संस्कार को समर्पित यह फाउंडेशन पिछले 5 वर्षों से देश के 19 राज्यों के हज़ारों स्कूलों, कॉलेजों एवं युनिवर्सिटियों के लाखों छात्र-छात्रओं को संस्कार शिक्षा एवं मानवीय मूल्यों के विकास के लिए पाठ्यक्रम निर्माण, प्रशिक्षण एवं कार्यशाला द्वारा करता आ रहा है।

प्रतिवर्ष 25 जून को हेमा फाउंडेशन के वार्षिक कार्यक्रम हेमोत्सव का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें विगत वर्षों की प्राप्त सफलता एवं भविष्य की योजना के प्रारूप को तैयार किया जाता है। इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से इस कार्यक्रम को एक विशाल वेबिनार के माध्यम से आयोजित किया जायेगा।

हेमोत्सव-2020 के इस महायोजन में संस्कार एवं शिक्षा की समग्रता को समर्पित एक ऐसे वेब-पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है, जो शिक्षा एवं संस्कार के लिए एक क्रांतिकारी पहल साबित होगा। इस ई-पोर्टल ‘हेम-वर्च्यू’ को नैतिक मूल्य प्रदान करने हेतु सबसे अधिक गतिविधि के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है।

विशेषज्ञ देंगे मार्गदर्शन:

हेमा फाउंडेशन की क्रिएटिव डायरेक्टर अनीता माहेश्वरी ने बताया कि इस वेब-पोर्टल (हेम-वर्च्यू) पर जीवन मूल्य शिक्षा को सरल और सुगम बनाने के लिए एकेडमिक डायरेक्टर एवं शिक्षाविद डॉ नागपाल सिंह द्वारा अत्याधुनिक शिक्षा पद्धति एक्सेलरेटेड लर्निंग, प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ श्रीमती चीनू अग्रवाल द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों के मनोविज्ञान की अभिव्यक्ति, फिल्म अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी द्वारा वैज्ञानिक विरासत एवं संस्कृति, एसोसिएटेड डायरेक्टर एवं शिक्षाविद् डॉ. श्रीमती रवि विजयम द्वारा विषयक शिक्षा एवं मूल्य एकीकरण, न्यासी डॉ. संजय मलपानी द्वारा सीख बने मिशन के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाएगा।

न्यासी एवं क्रिएटिव डायरेक्टर अनिता माहेश्वरी द्वारा प्रेरक कहानियों से प्रेरणा, डॉ नारायणन द्वारा नेतृत्व कौशल, राजीव भार्गव द्वारा असीमित अवसर, वेदाचार्य बालकृष्ण दवे द्वारा वेद एवं विज्ञान, विदुषी डागा द्वारा तकनीकी ज्ञान, हेतल देसाई द्वारा हेम-दिशा से गतिविधियां आदि विषयों को प्रख्यात शिक्षाविदों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

यूं बने सहयोगी:

गीता परिवार, आईडीएफ के डॉक्टर नारायण अय्यर, संस्कृति संवर्धन प्रतिष्ठान के मोहन सालेकर, सेवा सहयोग के डॉक्टर संजय हेगड़े, विद्या भारती के काशिपति एवं रामकृष्ण राव, फीलिंग माइंडस, एकल विद्यालय बजरंगलाल बागरा एवं विजय मारू, एहसास फाउंडेशन की साची सिंह, केशव सृष्टि, भारत विकास परिषद् के डॉक्टर सुरेशचंद्र गुप्ता, भारतीय विद्या भवन, माँ फाउंडेशन के अमित मेहता, स्वयं, विज जूनियर्स की विदुषी डागा एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राजकुमार कल्या तथा आशीष जाखोटिया, अतुल लाहोटी के सहयोग से माहेश्वरी विद्या प्रचारक मंडल जैसी जीवन उत्थान को समर्पित कार्यरत संस्थाओं ने हेमा फाउंडेशन के कार्य को त्वरित गति प्रदान कर दी।

कई हस्तियां करेंगी सम्बोधित:

कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय ने बताया इस कार्यक्रम में श्रीराम जन्म भूमि न्यास के कोषाध्यक्ष संत श्री गोविन्ददेव गिरिजी, NCERT के निदेशक हृषिकेश सेनापति, प्रख्यात विचारक-वक्ता शिव खेड़ा, फिल्म अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी, हेमा फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी महेद्र काबरा, क्रिएटिव डायरेक्टर अनीता माहेश्वरी, डॉ संजय मालपानी, प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ चीनू अग्रवाल, ऐकडेमिक डायरेक्टर एवं शिक्षाविद डॉ नागपाल सिंह आदि गणमान्यजन संबोधित करेंगे।

25 जून को कार्यक्रम शुभारंभ होने के पश्चात देश भर की अधिकाधिक शिक्षण संस्थाओं को वेबिनार के जरिए हेम-वर्च्यू वेब-पोर्टल से जोड़कर शिक्षा एवं नैतिक-मूल्यों पर आधारित नियमित वेबिनार एवं कार्यक्रमों द्वारा 11 जुलाई से 27 सप्ताह (कुल 9 जीवन मूल्य उदाहरण अभय, आत्म विश्वास, आशायें, छोटी खुशियाँ आदि – 3 सप्ताह 1 जीवन मूल्य) इसे संचालित किया जाएगा।

इस वेबिनार कार्यक्रम से जुड़ने के लिए संपूर्ण-देश विदेश से बड़े पैमाने पर रजिस्ट्रेशन कैंपेन का क्रियान्वय किया जा रहा है। आशा की जा रही है कि हजारों की संख्या में प्रतिभागी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। उक्त जानकारी न्यासी व क्रिएटिव डायरेक्टर अनिता माहेश्वरी ने दी।

संपर्क

महेन्द्र काबरा
(प्रबंध न्यासी)
मीडिया संपर्क : योगेन्द्र दिनकर (9323601000)

अनिता माहेश्वरी
(न्यासी एवं क्रिएटिव डायरेक्टर)
सुजीत शर्मा (9004699280)

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार