प्रभासाक्षी.कॉम के समूह संपादक और सुपरिचित तकनीकविद् बालेन्दु शर्मा दाधीच को सन् 2013 के आत्माराम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार विज्ञान और टेक्नॉलॉजी के जरिए हिंदी भाषा के प्रति योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।
केंद्रीय हिंदी संस्थान की ओर से दिया जाने वाला यह पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की उपस्थिति में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के अंतर्गत एक लाख रुपए की राशि और मान पत्र प्रदान किए जाते हैं।
पिछले वर्षों के दौरान यह सम्मान इसरो के पूर्व चेयरमैन एमजीके मेनन, पद्म विभूषण जयंत विष्णु नार्लीकर, प्रसिद्ध विज्ञान लेखक गुणाकर मुले और अटल बिहारी वाजपेयी, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, ग्वालियर के पूर्व निदेशक और यूनिकोड कंशोर्शियम में भारत के पूर्व प्रतिनिधि डॉ. ओम विकास को मिल चुका है।
संस्थान की हिंदी सेवी सम्मान योजना में सात पुरस्कार श्रेणियों के तहत विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले 14 विद्वानों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है। जिन अन्य हिंदी विद्वानों, साहित्यकारों और विशेषज्ञों को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया जा रहा है उनमें साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, प्रख्यात लेखक डॉ. नरेंद्र कोहली, महेश दर्पण, बलदेव वंशी, राजीव कटारा और सुषम बेदी शामिल हैं।
बालेन्दु शर्मा दाधीच सूचना प्रौद्योगिकी और न्यू मीडिया के क्षेत्र में सुपरिचित हैं। विशेषकर हिंदी भाषा में तकनीकी सोच को आगे बढ़ाने और सूचना तकनीक के विविध पहलुओं को रहस्यजाल से मुक्त करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। हिंदी सॉफ्टवेयर्स और वेब सेवाओं के विकास, हिंदी में न्यू मीडिया (वेब पत्रकारिता) को प्रोत्साहित करने, तकनीकी विषयों पर विषद् हिंदी लेखन के लिए जाने-पहचाने जाने वाले दाधीच पहले भी अनेक पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किए जा चुके हैं।
पिछले वर्ष उन्हें अलग-अलग कार्यक्रमों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा ने हिंदी भाषा के प्रति तकनीकी माध्यमों से उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया था। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से भी उन्हें लगातार तीन वर्ष 'मोस्ट वेल्युएबल प्रोफेशनल' पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है। वे 'गूगल' की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं में रहे हैं।