Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेभारतीयों का मजाक उड़ाता हिंदुस्तान यूनिलीवर का घटिया विज्ञापन

भारतीयों का मजाक उड़ाता हिंदुस्तान यूनिलीवर का घटिया विज्ञापन

रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े उत्पाद बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) को अपने एक विज्ञापन के लिए भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. खबरों के मुताबिक कंपनी ने कुंभ मेले से जोड़कर रेड लेबल चाय का एक विज्ञापन तैयार किया है. इस विज्ञापन को उसने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया. लेकिन कुंभ मेले को परिवार द्वारा ‘बुजुर्गों को छोड़ने’ की जगह बताए जाने के लिए एचयूएल पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और #BoycottHindustanUnilever ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया के मद्देनजर कंपनी को संशोधित पंक्तियों के साथ इस विज्ञापन को दोबारा जारी करना पड़ा है. बदले ट्वीट में एचयूएल ने लिखा है, ‘रेड लेबल चाय हमें उन लोगों का हाथ पकड़ने के लिए प्रेरित करती है, जिन्होंने हमें वह बनाया है जो हम आज हैं. #अपनों को अपनाओ. देखिये दिल जीत जीतने वाला वीडियो.’ इससे पहले किए गए ट्वीट में एचयूएल ने लिखा था, ‘कुंभ मेला वह जगह है जहां बुजुर्गों को छोड़ दिया जाता है. क्या यह दुखद नहीं है कि हम अपनों का ध्यान नहीं रखते. #रेड लेबल हमें उनका हाथ पकड़ने को प्रेरित करता है, जिन्होंने हमें वह बनाया जो हम आज हैं. देखें, एक कठोर वास्तविकता के लिए आंखें खोल देने और दिल जीतने वाला वीडियो.’

इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने भी एक ट्वीट के जरिये एचयूएल पर निशाना साधा है. इस ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा है, ‘ईस्ट इंडिया कंपनी से लेकर एचयूएल तक का सिर्फ एक एजेंडा रहा है. वह है भारत को आर्थिक और बौद्धिक रूप से गरीब बनाना.’ इसी ट्वीट में सवालिया लहजे में बाबा रामदेव ने आगे लिखा है, ‘हम क्यों न इनका बहिष्कार करें. इनके लिए हर चीज यहां तक कि लोगों की भावना भी किसी वस्तु से ज्यादा नहीं है. हमारे लिए हमारे माता-पिता भगवान के समान होते हैं. #हिंदुस्तान यूनिलीवर का बहिष्कार किया जाए.’

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार