Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेयदि आज बच्चन जी होते तो मधुशाला कुछ यों लिखते

यदि आज बच्चन जी होते तो मधुशाला कुछ यों लिखते

कोरोना से डरा हुआ है
हर कोई पीने वाला
कैसे निकलूं घर से मन मेँ
सोच रहा है मतवाला
सूनी सड़कें सूनी गलियाँ
सन्नाटा मदिरालय मेँ
सिसक रहा है रीता प्याला
बिलख रही है मधुशाला

कभी जहां हर दिन सजती
थी मादक प्यालों की माला
कभी जहां चहका करता
था हर मदिरा पीने वाला
मरघट जैसी खामोशी है
आंगन मेँ मदिरालय के
विधवाओं सी गुमसुम बैठी
अपनी प्यारी मधुशाला

बड़े बड़े पंडित दिन भर
जो करते थे प्रवचन माला
कोरोना ने डाल दिया है
उन सबके मुँह पर ताला
बंद पड़े हैँ मंदिर मस्जिद
गुरुद्वारे भी खाली हैँ
मजबूरी में फेर रहें हैँ
सब अपनी अपनी माला

एक बार जिसके पड़ जाए
कोरोना की वर माला
कितने भी हों इष्ट मित्र
पर एक नहीँ छूने वाला
चाहे कितना ऊंचा पंडित
मुल्ला और रबाई हो
दूर दूर सब रहते उससे
घरवाली साली साला

बाजारें सब बंद पड़ी हैँ
व्याकुल है पीने वाला
डरा डरा सा दीख रहा है
हर आने जाने वाला
सदा चहकने वाले प्याले
पड़े हुए हैँ औंधे मुँह
सोच रहा है बंद रहेगी
ऐसे कब तक मधुशाला

अपने घर में बैठ गया है
हर कोई देकर ताला
किन्तु चिकित्सक को देखो
वह है कितना हिम्मत वाला
कोरोन से पीड़ित होकर
दो आएं या सौ आएं
सबकी जान बचाने मेँ वह
लगा हुआ है मतवाला

सावधान रहना है सबको
बच्चा बूढ़ा मतवाला
घर के भीतर रहो भले ही
बाहर पड़ जाए पाला
कोरोना की दया दृष्टि से
दूर रहो दुनियाँ वालो
बचा नहीँ पाएगा तुमको
फिर कोई ऊपर वाला

बाहर निकलूं तो जोखिम
है कहता सबसे मतवाला
मरने से डरना बेहतर है
सोच रहा पीने वाला
आग लगे मादक प्यालों
मेँ , पीने की अभिलाषा मेँ
जान रहेगी फिर पी लेंगे
भाड़ मेँ जाए मधुशाला

मास्क लगा कर , घर से
निकला है बाहर .जाने वाला
हाथों मेँ भी ग्लव्स पहन
कर आया है वह मतवाला
और जेब मेँ रखे हुए है
सिनेटाइजर की शीशी
बाल न बांका कर पाएगा
कोरोना इटली वाला

खांस – छींक से सावधान
है , हर कोई भोला भाला
हाथ मिलाने मेँ जोखिम
है , समझ रहा है मतवाला
दूरी एक बनाकर सबसे
रखना बहुत जरूरी है
पड़े रहेंगे वरना जग मेँ
हाला प्याला मधुशाला

चोर उचक्के परेशान हैं
अब क्या है होने वाला
हर कोई घर में बैठा है
बाहर से देकर ताला
धंधा पानी बंद रहेगा
कब तक इस कोरोना से
जल्दी इसका नाश करे
अब महादेव डमरू वाला

छेड़ छाड़ करने में अब तो
हिचक रहा है मतवाला
निर्भय होकर घूम रही है
इधर उधर साकी बाला
कौन कहे ये भी आयी
हो घूम घाम कर इटली से
लेने के देने पड़ जाएं
हो जाए गड़बड़ झाला

तितर बितर हैँ सभी जुआरी
अब क्या है होने वाला
चाहे जितना फोन मिलावैं
एक नहीँ आने वाला
फेंट रहा है सूखे पत्ते
सारा दिन मजबूरी में
राम करे पड़ जाए इस
दुश्मन कोरोना पर पाला

कोरोना का रोना लेकर
बैठा है पीने वाला
चिंता मग्न पड़ा है घर में
वह सूखा सूखा प्याला
मित्र जनों का जमघट भी
अब नहीं लगा है अरसे से
मुरझाई सी बंद पड़ी है
बेसुध होकर मधुशाला

जिसको जीवन प्यारा
उसने घर में है डेरा डाला
भूल गया सब गश्ती मस्ती
मादक प्यालों की माला
कोरोना के डर से अपनी
बिसराई सब चालाकी
याद न आई चंचल हाला
भूल गया वह मधुशाला

जनता कर्फ्यू की महिमा
को समझ रहा है मतवाला
इसी लिए बैठा है घर मेँ
हर कोई भोला भाला
अपने हाथों से करनी है
अपनी ही पहरे – दारी
अपने जीवन का बनना है
सबको अपना रखवाला

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार