Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिआई.आई.टी. कानपुर में आयोजित कल्चरल फेस्ट में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों...

आई.आई.टी. कानपुर में आयोजित कल्चरल फेस्ट में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने जीते अनेक पुरस्कार

भोपाल] 31 अक्टूबर / आई.आई.टी. कानपुर द्वारा 24 से 27 अक्टूबर 2013 तक प्रतिष्ठित कल्चरल फेस्ट अन्तराग्नि-13 का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डा. संजीव गुप्ता के मार्गदर्शन में 20 विद्यार्थियों का दल विभिन्न इवेन्ट्स में सम्मिलित हुआ। प्रमुख प्रतियोगिताओं में फोटोग्राफी] कविता] संसदीय वाद-विवाद] नुक्कड़ नाटक] समूह गान] जुगलबंदी] आमने-सामने] बालीवुड क्विज़] अंतराग्नि आइडोल संगम] वेस्टर्न सोलो] गुप-चुप] एड्मेड] कहानी में ट्विस्ट] पेयर आन स्टेज] लेक्ज़ीकान माफिया] तर्क] सप्तरंग] इम्पीट्स] पल्प फिक्शन] फ्लेम क्विज़ स्टुडियो फोटोग्राफी में सहभागिता की।

कार्यक्रम के अंतिम दिन परिणाम एवं सोनू निगम नाइट प्रमुख आकर्षण रहे। विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रानिक मीडिया विभाग के एम.एससी. तृतीय सेमेस्टर के छात्र ठाकुर हर्षित गौतम आमने-सामने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे। जनसंचार विभाग की छात्रा आस्था पुरी ने काव्यांजलि] प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्पाट फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विषय वन्स अपोन ए टाईम इन अंतराग्नि] में बी.ए.(जनसंचार) के छात्र नूह अली आफरीदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें सवा लाख रुपये की छात्रवृत्ति दिल्ली के प्रसिद्ध फोटोग्राफर मुनीष खन्ना] द्वारा प्रायोजित की जावेगी एवं विशेष पुरस्कार बी.ए. (जनसंचार) के छात्र चयन सोनाने को प्राप्त हुआ। इसके तहत् उन्हें पच्चीस हजार की स्कालरशिप एवं दिल्ली में मुनीष खन्ना] के संस्थान में फोटोग्राफी करने का अवसर दिया जावेगा।

आई.आई.टी.] कानपुर के शानदार कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि-13 में देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग] मैनेजमेंट एवं कला क्षेत्र के 100 से भी अधिक टीमों ने ि‍शरकत की। जिसमें प्रमुख है दिल्ली से गार्गी कालेज] हिन्दू कालेज] सेठ करोड़ीमल कालेज] शहीद सुखदेव कालेज] मानव रचना] चन्डीगढ़] जयपुर] लखनऊ] मेरठ एवं एम.सी.यू. भोपाल की टीमों ने जलवा बिखेरा। पाँच दिवसीय फेस्ट में युवाओं ने खूब मौज-मस्ती की] जिसमें देश-विदेश्‍ के राक बैन्ड की टीमों ने हिस्सा लिया। एक्टर नावजुद्दीन सिद्दीकी] एक्ट्रेस एलिना कजान] डायरेक्टर एवं एक्टर त्रिगमांशु धुलिया सहित कई नामी हस्ती भी फेस्ट में पहुँचे। इंडिया इंस्पायर्ड में भारत के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई.कुरैशी] माकपा नेता वृंदा करात] बी.बी.सी. के पूर्व ब्यूरो चीफ मार्क टुली इत्यादि ने सामाजिक] आर्थिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और सुधार] बदलाव की नसीहत युवाओं को दी।

विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक समन्वयक डा. राखी तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आगामी युवा उत्सवों में भागीदारी के लिए तैयारी कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला सहित विश्वविद्यालय के िशक्षकों] अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बधाईयाँ दी हैं।

(डा. पवित्र श्रीवास्तव)

विभागाध्यक्ष-जनसंपर्क विभाग

.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार