मशहूर संगीतकार इलयाराजा के गाने बजाने वाले रेडियो और टेलिविजन चैनलों को दूसरा विकल्प तलाशना पड़ सकता है। इलया राजा ने एक बयान जारी कर कहा है कि अपने सभी गानों के अधिकार उनके पास सुरक्षित हैं और एफएम, टेलिविजन पर इन्हें बजाना व उनके संगीत को विडियो शेयरिंग साइट्स पर अपलोड करना गैरकानूनी है।
गौरतलब है कि इलायराजा ने 1001 फिल्मों के लिए गाने कंपोज किए हैं। इलयाराजा ने कहा, ‘मेरे गानों को बजाने से पहले FM चैनल और दूसरे माध्यमों को इसके अधिकार मुझसे खरीदने होंगे। जिन निर्माताओं ने गीतकारों व गायकों के साथ डील की है, मैं उनसे अपना शेयर लेने की योजना बना रहा हूं।’ उनका यह भी मानना है कि इससे बौद्धिक संपदा के अधिकारों को लेकर बहस छिड़ेगी।
इलयाराजा ने कहा, ‘अदालत ने इस संबंध में दायर वादी के तर्कों को खारिज कर दिया था। ये गाने मेरे हैं और मुझे इनकी फीस प्राप्त करने का पूरा अधिकार है।’ उन्होंने कहा कि जो लोग उनके गानों के अधिकार प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें उनके पास या प्रोड्यूसरों की काउंसिल के पास जाना चाहिए।
टीवी रेडिओ पर इलयाराजा के गाने नहीं बजा सकते
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES