Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर तीन प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीनों...

पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर तीन प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीनों का उद्घाटन

मुंबई। पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जीवीएल सत्य कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर नवस्थापित तीन प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीनों का उद्घाटन किया। रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, इको-फ्रेंडली तरीके से स्टेशनों में उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक कचरे को कम करने, रीसायकल करने और डिस्पोज करने के लिए यह अभिनव पहल की गई है। पश्चिम रेलवे ने मुंबई डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों पर कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत अब तक 17 बॉटल क्रशिंग मशीनें लगाई हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे द्वारा महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल के ऊर्जावान नेतृत्व में विभिन्न हरित पहलें की गई हैं, जो पश्चिम रेलवे पर पर्यावरण अनुकूल वातावरण में रिड्यूस, रीसायकल और प्लास्टिक कचरे के समुचित निपटान के महत्त्वपूर्ण मंत्र का व्यापक प्रचार करती हैं। तदनुसार, पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन ने नॉन फेयर रेवेन्यू (एनएफआर) मॉड्यूल पर 25 प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनों के लिए निविदा प्रदान की है। इनमें से तीन मशीनें पहले ही मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर स्थापित हो चुकी हैं, जबकि अन्य जल्द ही चर्चगेट (4), लोअर परेल (1), प्रभादेवी (1), दादर (2), माटुंगा रोड (1), माहिम (1), बांद्रा (1), बांद्रा टर्मिनस (2), अंधेरी (2), मालाड (1), कांदिवली (1), बोरीवली (2), वसई रोड (1), नालासोपारा (1) और विरार (1) स्टेशनों पर स्थापित की जायेंगी।

श्री ठाकुर ने बताया कि यदि इन प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीनों को व्यय मॉड्यूल के ज़रिये खरीदा जाता है, तो प्रति मशीन की लागत 3,50,000/- रु. होगी, जिसमें मशीन की लागत के साथ ही अन्य आकस्मिक व्यय भी शामिल है। व्यय मॉड्यूल के ज़रिए प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन की खरीद करने के बजाय मुंबई मंडल ने व्यय पर नियंत्रण और गैर-किराया राजस्व के अर्जन के दोहरे उद्देश्य से आमदनी मॉड्यूल पर इन मशीनों को लेने का निश्चय किया है, जिसके अंतर्गत प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन प्रोवाइडर इन मशीनों पर विज्ञापनों को डिस्प्ले करके आमदनी हासिल करेगा। साथ ही, उसे इन मशीनों में एकत्रित प्लास्टिक फ्लेक्स की बिक्री करके भी आमदनी होगी। पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल की नॉन फेयर रेवेन्यू (एन एफ आर) टीम ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती जागृति सिंगला के निर्देशन में कोविड-19 महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में हर मुश्किल का बहादुरी से सामना किया है और 82,985/- रु. की 5 वर्ष की आमदनी क्षमता वाले 15,000/- रु. प्रतिवर्ष के एक ऑफर को हासिल करने में भी सफल रही है, जिसके अंतर्गत बोलीकर्ता 16 स्टेशनों अर्थात चर्चगेट (4), मुंबई सेंट्रल (3), लोअर परेल (1), प्रभादेवी (1), दादर (2), माटुंगा रोड (1), माहिम (1), बांद्रा (1), बांद्रा टर्मिनस।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार