Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिसंस्कृत विद्यामण्डलम् में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस और संस्कृत दिवस

संस्कृत विद्यामण्डलम् में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस और संस्कृत दिवस

रायपुर। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर में आज स्वतंत्रता दिवस और संस्कृत दिवस मनाया गया। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के सचिव डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने स्वतंत्रता की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से संस्कृत के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने का आग्रह किया।

डॉ. शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन करते हुए देश को निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने में वीर शहीदों को बहुत बड़ा योगदान है। संस्कृत दिवस के पावन बेला पर कहा कि संस्कृत मूल भाषा है। जब तक संस्कृत भाषा जीवित है तब तक संस्कृति और संस्कार जीवित रहेंगी। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृत सप्ताह का आयोजन छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा किया जा रहा है। संस्कृत के महत्व और उसके इतिहास के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के सभी संस्कृत विद्यालयों में संस्कृृत सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, व्याख्याता श्रीमती आशारानी चतुर्वेदी एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

क्रमांक-1736/चतुर्वेदी

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार