Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeभारत गौरवभारत बना एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता वाला चौथा देश

भारत बना एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता वाला चौथा देश

आज २७ मार्च २०१९ का दिन, भारत के लिए परमाणु परिक्षण के बाद का सबसे बड़ा दिन बन गया. आज भारत ने 3 मिनट में अंतरिक्ष में भ्रमण कर रहे उपग्रह को सफलतापूर्वक मार गिराया. यानी अब भारत अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है. अमेरिका, चीन और रूस के बाद ऐसी क्षमता प्राप्त करने वाला भारत चौथा देश बन गया है.

आज प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इसकी सूचना देशवासियों को दी, उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट को मार गिराया है. उन्होंने बताया कि भारत ने इस अभियान को ‘मिशन शक्ति’ का नाम दिया है. और अब भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन गया है. वैज्ञानिकों ने सभी निर्धारित लक्ष्य और उद्देश हासिल किए हैं. यह गर्व की बात है. साथ ही प्रधानमन्त्री ने स्‍पष्‍ट किया है कि यह केवल भारत रक्षा करने के लिए है.

आधुनिक युग में शक्तिशाली देशों की पहचान उनके अंतरिक्ष में घूम रहे उपग्रहों के माध्यम से होती हैं. उपग्रहों के जरिये ही उनकी पूरी संचार प्रणाली संचालित होती है. ऐसे में अगर कोई दुश्मन देश आपके उपग्रह को ध्वस्त कर देता है तो आप आधी जंग यूँ ही हार जाते है.

ज्ञात रहे चीन के पास पहले से ही उपग्रह को उड़ा देने वाली प्रणाली है, जाहिर है भारत के लिए ये बड़ा खतरा रही है. लेकिन आज की सफलता के बाद अब भारत के अंतरिक्ष में हित सुरक्षित है.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार