Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeहिन्दी जगतभारत-भाषा प्रहरीः अतुल कोठारी

भारत-भाषा प्रहरीः अतुल कोठारी

यूँ तो देश में हिंदी और भारतीय भाषाओं के प्रसार के लिए हजारों सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएं मौजूद हैं। ऐसी संस्थाओं की भी कोई कमी नहीं जो काफी साधन-संपन्न हैं। हिंदी व भारतीय भाषाओं की अकादमियों की भी कोई कमी नहीं। इसी प्रकार देश में हिंदी भारतीय भाषाओं के कथित सेवकों की संख्या भी लाखों में है। इनमें ऐसे धनाढ्य भाषा – सेवकों की भी कमी नहीं जो नृत्य-संगीत या कवि सम्मेलन आदि करवा कर और ऐसी ही कुछ पुस्तकों व साहित्यकारों को पुरस्कृत कर हिंदीसेवा के कार्य़ को पूर्णता प्रदान कर रहे हैं। यह देखने में आता है कि इनमें से ज्यादातर केवल कहानी कविता जैसी साहित्यिक गतिविधियों तक ही सीमित है। इनमें से ज्यादातर लोगों के लिए भाषा का मतलब विभिन्न विषयों का वाड्.मय या साहित्य नहीं केवल ललित साहित्य है, जो अब धीरे-धीरे केवल कहानी और कविता तक सिमटता जा रहा है। तमाम संसाधन, प्रोत्साहन व पुरस्कार भी प्राय: ऐसी गतिविधियों के इर्द-गिर्द ही सिमटे हैं ।

परिणामस्वरूप शिक्षा-रोजगार, व्यापार-व्यवसाय और ज्ञान-विज्ञान आदि के क्षेत्रों भारतीय भाषाओं के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करने वाले कम लोग ही दिखते हैं, जिनकी संख्या नगण्य सी ही है। ऐसे कुछेक लोगों में एक महत्वपूर्ण नाम है – अतुल कोठारी । अतुल कोठारी का पूरा जीवन भारतीय भाषाओं शिक्षा व संस्कृति की उत्थान के प्रति समर्पित रहा है और वे माँ भारती के सच्चे सुपूत की तरह अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं।

अतुल कोठारी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव और शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के राष्ट्रीय सहसंयोजक हैं। ज्ञान-विज्ञान, शिक्षा व रोजगार तथा व्यापार व व्यवसाय में हिंदी सहित तमाम भारतीय भाषाओं को स्थापित करने के लिएलंबे समय से प्रयासरत हैं। यूं तो विद्यार्थी काल से ही इनकी सामाजिक प्रवृत्ति रही और ये सामाजिक कार्यों में जुड़े रहे लेकिन 1979 से ये सक्रिय रूप से देश-प्रेम के जज्बे से ऐसे कार्यों में सक्रिय हुए जिनका सरोकार भारतीयता से था ।

कहा जाता है कि यदि किसी देश को नष्ट करना हो तो उसके लिए जरूरी है कि उसकी भाषा को मिटा दें। जब भाषा जाएगी तो संस्कृति और भाषा में सन्निहित ज्ञान-विज्ञान भी स्वयंमेव नष्ट होता जाएगा । इसीलिए तमाम विदेशी आक्रमणकारियों ने यही किया और स्वाधीनता के बाद भी वह प्रक्रिया थमी नहीं बल्कि घनीभूत होती चली गई । देश-प्रेम के जज्बे के चलते शायद यही कारण था जिसके चलते अतुल कोठारी भारतीय भाषाओं के उत्थान के कार्य में सक्रिय हुए।

अतुल कोठारी बताते हैं, ‘सामाजिक जीवन में काम करते हुए मुझे कई बार ऐसे अनुभव हुए कि भारत में अपनी भाषाओं को लोग पर्याप्त सम्मान नहीं देते। यही नहीं अक्सर अपनी भाषाओं का तिरस्कार भी किया जाता है। अनेक लोगों में, विशेषकर अंग्रेजी पढ़े-लिखे लोगों में तो अपनी भाषा को लेकर एक लघुता की ग्रंथी है। अक्सर विमान में केवल अंग्रेजी का ही अखबार दिया जाता रहा है। एक बार मैंने परिचारिका से हिंदी अखबार देने की मांग की । वह कहीं से ढूंढ कर एक अखबार लाई। मेरे आस-पास बैठे कई लोगों ने भी हिंदी का अखबार पढ़ना चाहा। मैंने उनसे पूछा कि आप भी हिंदी का अखबार क्यों नहीं मांगते ? पर बात यह थी कि हिंदी का अखबार मांगने का साहस कौन करे ? तब मुझे लगा कि इस देश में हिंदी या अपनी भाषा को लेकर कितनी हीन ग्रंथी है।‘

unnamed (1)

वे एक किस्सा बताते हैं , ‘एक बार जब विमान में जब उद्घोषणा केवल अंग्रेजी भी की गई तो मैंने पूछा कि उदघोषणा केवल अंग्रेजी में क्यों, यह तो भारत है ? मैंने कहा, ’यहां उद्घोषणा हिंदी में तो होनी ही चाहिए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मांगने पर शिकायत पुस्तिका भी उपलब्ध नहीं हुई। तब मैंने संघर्ष का रास्ता अपनाया और गंतव्य पर पहुंच कर सबके उतरने पर और विमान खाली होने के बावजूद में विमान से नहीं उतरा, वही आगे आकर सीट पर बैठ गया। मैंने कहा जब तक मुझे रसीद वाली शिकायत पुस्तिका नहीं मिलेगी मैं विमान से नहीं उतरूंगा। मुझे लगा कि अब वह पुलिस को बुलाएँगे लेकिन मैं हर स्थिति के लिए तैयार था । आखिरकार उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मेरी बात करवाई। तब मैं विमान से उतरा और उनके पास जाकर मैंने कहा कि मुझे शिकायत पुस्तिका दें । उन्होंने मुझसे चाय – पानी पूछा लेकिन मैंने कहा मुझे तो शिकायत पुस्तिका चाहिए।‘

अतुल कोठारी बताते हैं कि आखिरकार शिकायत लिखी गई और उन्होंने 15 दिन में उत्तर देने का आश्वासन भी दिया गया। उसका परिणाम यह हुआ कि जो पायलट केवल अंग्रेजी में सूचना देने पर आमादा था उसने अपने इस कृत्य के लिए लिखित माफी मांगी और भविष्य में हिंदी में जानकारी देने की बात भी कही। इस प्रकार अन्यत्र स्थानों पर भी आवाज उठाई । इस प्रकार भारतीय भाषाओं के स्वाभिमान और प्रतिष्ठापन का कार्य आगे बढ़ता गया।

2007 में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का गठन हुआ 2010 में भाषा का कार्य प्रारंभ किया मैंने संस्था के अध्यक्ष श्री दीनानाथ बत्रा जी से बात की और उन्होंने इस मामले में मेरा पूरा साथ दिया । 2010 में भारतीय भाषाओं का एक सम्मेलन किया जिसमें 27- 28 संस्थाओं के लोग उपस्थित हुए और 200 से अधिक लोग आए । उसके बाद कई कार्यक्रम और कार्यशालाएं भी आयोजित कीं । वे कहते हैं, ‘सबसे जरूरी था जन जागरण करना और अपनी भाषाओं को लेकर लोगों के मन में जिस प्रकार के भ्रम और संदेह हैं उन्हें दूर करना । इसके लिए तार्किक एवं वैज्ञानिक दृष्टि से प्रस्तुत आलेख व शोध पत्र आदि प्रकाशित करवाए गए, क्योंकि वैज्ञानिक और तार्किक दृष्टि से ही भ्रम दूर कर के बदलाव लाया जा सकता है।

भारतीय भाषाओं के इतने व्यापक कार्य को अकेले करना बहुत कठिन था। इसलिए यह सोचा गया कि भारतीय भाषाओं के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए अन्य संस्थाओं को भी इस अभियान में साथ जोड़ा जाना चाहिए। लेकिन मैंने यह पाया कि भारतीय भाषाओं के लिए संघर्षरत ज्यादातर लोगों में और संस्थाओं में कहीं ना कहीं निराशा व्याप्त थी क्योंकि ज्यादातर मामलों में कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी। राजभाषा हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के उत्थान और प्रसार के लिए संस्था द्वारा लगभग 10 पत्र प्रतिदिन भेजे जाते हैं । इसके चलते धीरे-धीरे कई अच्छे परिणाम सामने आने लगे। रेलवे के मीनू से लेकर छोटी-बड़ी काफी चीजें जो अंग्रेजी में थीँ वे हिंदी अथवा द्विभाषी होने लगीं।

‘2011 में सरकार द्वारा जिस प्रकार के निर्णय लिए गए उसके कारण हिंदी माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देने वालों के परिणाम में भारी कमी आई। इसे लेकर हमने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की । इस प्रकार हमने और भी कई मामलों में जीत हासिल की जनता को न्याय जनता की भाषा में मिले इसके लिए भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए हमने युवाओं से कहा कि आपको अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी होगी, किसीके भरोसे नहीं । और उसमें भी सफलताएँ मिलीं।‘

अतुल कोठारी भारतीय भाषा मंच के संरक्षक हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य को और अधिक गति देने की दृष्टि से 30– 02- 2015 को भारतीय भाषा मंच का गठन किया गया जिसमें अनेक भारतीय भाषा सेवी संस्थाओं का समावेश है। इस मंच के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों को लेकर समितियां बनाई गई है जो कि उस क्षेत्र से जुड़े कार्यों को कर रही है आर्थिक क्षेत्र में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने आदि की दृष्टि से इस हेतु विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर देशभर में इनके नेतृत्व में अनेक संगोष्ठी,परिसंवाद, परिचर्चाएं एवं कार्यशालाओं के आयोजन किये गए हैं।

अतुल कोठारी ने भारतीय भाषा अभियान की शरुवात की है । उनका मानना है कि वादी को न्याय उसकी भाषा में ही मिलना चाहिए। भारतीय भाषा अभियान का उद्देश्य न्यायालयों में भारतीय भाषाओं को स्थापित करना है। इसलिए वे न्यायालयों में भारतीय भाषाओं को न्यायालयों में स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं। इसी प्रकार वे तकनीकी क्षेत्रों, चिकित्या , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारतीय भाषाओं के प्रतिष्ठापन के लिए प्रयासरत हैं।

अगर हमें भारत भारतीय भाषाओं को नए दौर में लेकर जाना है तो इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है। धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों के सभी कामकाज अब सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से ही होने लगे हैं और इसमें दिन-प्रतिदिन नए आयाम जुड़ रहे हैं। अगर भाषा इस क्षेत्र में पिछड़ी तो राह बहुत कठिन होगी। इस विषय पर अतुल कोठारी का कहना है कि निश्चय ही यह एक बड़ा और बहुत जरूरी काम है। भाषा के प्रसार को बढ़ाने की दृष्टि से इस विषय पर भी वे शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करेंगे ।

unnamed (2)

अतुल कोठारी की ‘शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति’ के अस्थाई रूप से शुरू हुए आन्दोलन को स्थाई रूप देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसी प्रकार अतुल कोठारी उर्वर्शी, त्रैमासिक राष्ट्रीय शोध पत्रिका, संस्थापक, शिक्षा स्वास्थ्य न्यास, आदि से भी जुड़े हैं। वे ‘‘शिक्षा उत्थान’’ पत्रिका के संपादक हैं जिसके माध्यम से वे शिक्षा और शिक्षा में भारतीय भाषाओं के उत्थान के लिए प्रयास करते हैं। भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री रहे हैं और वर्ष 2004 में देश में शिक्षा बचाओ आन्दोलन की शुरूआत करने वालों में से एक हैं। शुरूआत में वे शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के केन्द्रीय संचालन समिति के सदस्य रहे। वर्ष 2006 से शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के राष्ट्रीय सहसंयोजक हैं। इन सब संस्थाओं और मंचों के माध्यम से भी वे निरंतर भारतीय भाषाओं का विषय उठाते रहे हैं। अतुल कोठारी ने विगत 10 वर्षो में शिक्षा बचाओ आन्दोलन के माध्यम से देश के पाठ्यक्रम, पाठ्य पुस्तकों में विकृतियॉ, विसंगतियों को दूर कराने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनके प्रयासों से अब तक 11 न्यायालयों के निर्णय शिक्षा बचाओ आन्दोलन के पक्ष में आए हैं। अतुल कोठारी के शिक्षा सम्बन्धित 50 से अधिक शोध-पत्र प्रकाशित हुए है।

अतुल कोठारी का मानना है कि देश को बदलना है तो शिक्षा को बदलना होगा। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए समस्या नहीं समाधान की चर्चा की जानी चाहिए। मॉ, मातृभूमि, मातृभाषा का कोई भी विकल्प नहीं हो सकता। इसलिए अतुल कोठारी ने मातृभाषा में शिक्षा और शिक्षा में भारतीय भाषाओं को उचित स्थान दिलवाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं और कर रहे हैं। हाल ही में जब सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति का मसौदा प्रस्तुत किया गया तो उन्होंने अन्य विषयों के साथ-साथ मातृभाषा में शिक्षा और हिंदी व संस्कृत विषयों की शिक्षा को समुचित स्थान दिए जाने के लिए माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और इन मुद्दों को प्रस्तुत किया ।

इस प्रकार अतुल कोठारी एक भारत-भाषा प्रहरी के रूप में इस पथ के सिपाहियों को एकजुट करते हुए सबके बीच समन्वय व सहयोग बनाते हुए और उन्हें एकजुट कर शिक्षा-रोजगार, व्यापार-व्यवसाय और ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्रों के माध्यम से देश में और वैश्विक स्तर पर हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं के प्रतिष्ठापन व प्रसार के लिए प्रयासरत हैं।‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन’ को आशा है कि भारत-भाषा प्रहरी अतुल कोठारी के इन प्रयासों से भारतीय भाषाएँ अपना उचित स्थान पा कर भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी और हमारा जनतंत्र और अधिक सशक्त होगा।

वैश्विक हिंदी सम्मेलन की वैबसाइट -www.vhindi.in
‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन’ फेसबुक समूह का पता-https://www.facebook.com/groups/mumbaihindisammela
संपर्क – vaishwikhindisammelan@gmail.com

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार