पूरी दुनिया के लोग …
अमेरिका को English में भी America ही कहते हैं,
जापान को English में भी Japan ही कहते हैं,
भूटान को English में भी Bhutan ही कहते हैं,
श्रीलंका को English में भी Sri Lanka ही कहते हैं,
बांग्लादेश को English में भी Bangladesh ही कहते हैं
नेपाल को English में भी Nepal ही कहते हैं,
यहाँ तक कि हमारे सबसे बडे और
नजदीकी प्रतिद्वन्द्वी पाकिस्तान को English में भी Pakistan ही कहते हैं,
भारत को ही English में India क्यों कहते हैं??
अब मैं आप सब को बताता हूँ ऑक्सफोर्ड डिक्षनरी के पृष्ठ नं. 789 पर लिखा है Indian जिसका मतलब ये बताया है old-fashioned & criminal peoples अर्थात् पिछडे और घिसे-पिटे विचारों वाले अपराधी लोग अत: इण्डिया (India) का अर्थ हुआ असभ्य और अपराधी लोगों का देश।
भारत माता तथा भारतीयों का अपमान करने के लिए गौरों ने यह नाम रखा था। आप सभी मित्रों से निवेदन है कि इण्डिया नाम का और इस नाम का समर्थन करने वाले इंसानों का बहिष्कार करें। क्यों ना ऐसी व्यवस्था हो जिसमे हिंदी में भारत और अंग्रेजी में भी भारत ही कहा जाए।
देशवासियों को हिंदी में भारतीय और English में Bhartiyan कहा जाये।
इसके विऱोध में एक ऑनलाईन पीटिशन भी शुरु की गई है इसे अपना समर्थन देकर अपने देश के नाम को गौरवान्वित करने के अभियान को समर्थन दें।
https://www.change.org/p/central-government-of-india-country-name-from-india-to-bharat-or-hindustan