Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेऐसे घुसी भारतीय फौज पाकिस्तानी सीमा में

ऐसे घुसी भारतीय फौज पाकिस्तानी सीमा में

धवार की रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक में 70 से 80 कमांडो मिशन में शामिल थे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सेना के सूत्रों ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वायु सेना के हमलावर हेलीकॉप्टर्स जम्मू-कश्मीर के चार बेस पर पूरी तरह से तैयार थे। सूत्र ने बताया कि वहां पारा स्पेशल फोर्सेज की दो अलग-अलग बटालियन को आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए लगाया गया था। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, 4 पारा स्पेशल फोर्सेज के कमांडो एलओसी पार कर कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर के तुतमारी गली में आधी रात को पहुंचे थे। ठीक उसी समय 9 पारा स्पेशल फोर्सेज के कमांडो पुंछ सेक्टर के बलोनी और नांगी टिकरी पहुंचे थे।

सूत्रों ने बताया कि करीब 1 से 3 किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद सुबह करीब 2 बजे ये पारा कमांडो अपने-अपने चिन्हित निशाने के पास पहुंचे और आतंकी ठिकानों को नष्ट करना शुरू कर दिया। इस दौरान कमांडो ने कंधे पर रखकर 84 एमएम कार्ल गुस्ताव रॉकेट लॉन्चर और ऑटोमेटिक ग्रेनेड लॉन्चर से हमला किया। वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, एसआई-35 हमलावर हेलीकॉप्टर को पूरी तैयारी के साथ तैयार रखा गया था।

unnamed (1)

सर्जिकल स्ट्राइक से पहले सेना ने नियंत्रण रेखा के करीब 250 किलोमीटर की परिधि को सर्विलांस पर एक सप्ताह पहले से ले रखा था। बुधवार की रात सेना 9 बजे से ही एलओसी की सील करना शुरू कर दिया था ताकि पाकिस्तानी सेना का ध्यान भटकाया जा सके। एक दिन पहले ही हेलीकॉप्टर से सेना ने पूरे इलाके की निगरानी कर ली थी। आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद लौटने के दौरान एक सैनिक को माइन ब्लास्ट के दौरान हल्की चोट आई। सैन्य सूत्रों ने बताया कि यह चोट दुश्मन के किसी प्रतिरक्षात्मक कार्रवाई में नहीं हुई और सभी कमांडो सुबह 4.30 बजे तक सर्जिकल स्ट्राइक को अंजम देकर भारतीय सीमा में लौट आए थे। सूत्र ने बताया कि इस ऑपरेशन को कोई नाम नहीं दिया गया था, जिसे गुरुवार की सुबह 8 बजे के करीब खत्म कर दिया गया।

सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह ने सेना के उत्तरी कमांड के सभी सैन्य अधिकारियों को सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक करने पर बधाई दी है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक नियंत्रण रेखा पर अभी भी हाई अलर्ट है और सेना के जवान किसी भी तरह की कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि भारतीय सेना ने बुधवार की रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भिंबेर, केल, लिपा और हॉटस्प्रिंग सेक्टर में आतंकियों के सात ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।

साभार- इंडियन एक्सप्रेस से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार