Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीजापान में भारतीय योगी ने जीता विधानसभा चुनाव

जापान में भारतीय योगी ने जीता विधानसभा चुनाव

जापान: भारतीय मूल के जापानी शख्स पुराणिक योगेंद्र (Puranik Yogendra) ने जापान में विधानसभा चुनाव जीता है. 41 साल के ‘योगी’ पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होंने जापान में कोई चुनाव जीता. पुराणिक को 6,477 वोटों से जीत हासिल हुई. ‘योगी’ जापान की कांस्टीट्यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं, जिन्हें 2,26,561 वैध मतों में से पांचवें सर्वाधिक 6,447 वोट मिले हैं. पुराणिक योगेंद्र ने टोक्यो के एदोगावा वार्ड असेम्बली चुनाव में जीत हासिल की है.

पुराणिक पहली बार साल 1997 में जापान गए थे. उस दौरान वह कॉलेज स्टूडेंट थे. फिर दो साल बाद 2001 में योगी इंजीनियर बनकर जापान गए. उन्होंने यहां बैंक में काम किया और साल 2005 से वो एदोगावा में रह रहे हैं.

योगी ने बताया कि वह 2011 में जापान में आए भूकंप और सुनामी के बाद जापान के लोगों से जुड़े. इस दौरान वो जापान में मौजूद भारतीयों दोस्तों के साथ मिलकर पीड़ितों के लिए खाना बनाया करते थे.

आगे योगी ने कहा कि, “मैंने तय किया कि मैं जापान की नागरिकता लूंगा और यहां के लोगों के लिए काम करूंगा. मैं पिछले 20 सालों से जापान में रह रहा हूं.”

बता दें, जिस असेम्बली सीट से योगी जीते हैं वहां ज्यादा संख्या में भारतीय ही रहते हैं. टोक्यो के 23 वार्डों में रहने वाले 4,300 लोगों में दस फीसदी लोग भारतीय हैं. यूं तो जापान में 34,000 भारतीय रहते हैं. इस वार्ड में चाइनीज और कोरियन लोग भी रहते हैं. पुराणिक योगेंद्र का निक नेम ‘योगी’ है

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार