कोटा । जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौर ने मंगलवार को उनके कक्ष में “भारत की विश्व विरासत-यूनेस्को की सूची में शामिल” एवं ” अद्भुत राजस्थान ” पुस्तकों का लोकार्पण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व सँयुक्त निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल एवं कोटा रेल मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनुज कुमार कुच्छल ने संयुक्त रूप से भारत की विश्व विरासत पुस्तक लिखी है। अद्भुत राजस्थान पुस्तक का लेखन भूगोलविद एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंघल एवं डॉ. प्रभात सिंघल ने संयुक्त रूप में किया है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर राठौर ने लेखकों का सम्मान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महत्व की ये पुस्तकें ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ संग्रहनीय हैं। उन्होंने इन्हें डिजिटल उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई।
लेखक अनुज कुच्छल ने बताया कि यूनेस्को की सूची में शामिल भारत की 38 विश्व विरासत पर अद्यतन यह पहली पुस्तक है। प्रमोद सिंघल ने बताया कि अदभुत राजस्थान खास कर विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान के साथ-साथ राजस्थान को जानने के लिए सन्दर्भ बुक है। डॉ. प्रभात सिंघल ने बताया ये पुस्तकें पर्यटन विकास में सहायक होंगी। इतिहासविद डॉ. हुकम चंद जैन ने कहा दोनों पुस्तकें ऐतिहासिक, भोगोलिक एवं सांकृतिक दृष्टि से उपयोगी हैं।
इस अवसर पर एडवोकेट अख्तर खान अकेला, उप निदेशक जनसम्पर्क हरिओम गुर्जर, डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अमित गोयल,डॉ. रुचि गोयल एवं पत्रकार उपस्थित रहे।