Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा मुंबई सेंट्रल ईएमयू कारशेड का निरीक्षण

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा मुंबई सेंट्रल ईएमयू कारशेड का निरीक्षण

मुंबई। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री ए के गुप्ता ने मुंबई सेंट्रल के कारशेड का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में श्री गुप्ता के साथ प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अशेष अग्रवाल, मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने यात्रियों को चलती ट्रेन में न चढ़ने के लिए संकेत देने हेतु तैयार फ्लैशिंग नीली एलईडी लाइट का निरीक्षण किया, जिसे यात्रियों की संरक्षा के लिए एक रेक सं.6057-6058 में उपलब्ध कराया गया है।

श्री गुप्ता ने सभी संरक्षा एवं सुरक्षा मानदंडों जैसे महिला डिब्बों में सीसीटीवी, इमरजेंसी टॉकबैक प्रणाली इत्यादि का निरीक्षण किया तथा इस दिशा में आवश्यक कार्य सुनिश्चित करने की सलाह दी। कूड़ा डंप करने एवं कूडा निस्तारण की समस्या पर विशेष बल देते हुए श्री गुप्ता ने इंजीनियरिडग एवं सुरक्षा विभाग को इसे प्राथमिकता से निपटाने की बात क ही। मानसून के दौरान कारशेड़ में जलजमाव की समस्या से निपटने हेतु इंजीनियरिडग कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। महालक्ष्मी वर्कशॉप के मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री एस के वर्मा ने महिला डिब्बों के अंदर संरक्षा स्टीकर एवं दिव्यांग कोचों के बाहर लगे स्टीकरों पर पीओएच के दौरान विशेष ध्यान देने की बात कही।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार