Tuesday, January 14, 2025
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचइंटरनेट से पैदा होंगे १.२ करोड़ रोजगार

इंटरनेट से पैदा होंगे १.२ करोड़ रोजगार

मुंबई। देश में इंटरनेट सेवा क्षेत्र 2022 तक 1.2 करोड़ नये रोजगार सृजित कर सकता है। फिलहाल इस क्षेत्र में करीब 10 लाख लोग को नौकरी मिली हुई है। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा प्रकाशित ‘भारत में इंटरनेट सेवाओं का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट के अनुसार मोटे तौर पर करीब 33.8 अरब डालर मूल्य का क्षेत्र 2022 में 76.4 अरब डालर का हो जाने का अनुमान है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या 48.1 करोड़ से बढ़कर 2022 तक 76.2 करोड़ होने की उम्मीद है। इसका प्रमुख कारण इंटरनेट कनेक्टिविटी का सस्ता होना है। इसके अनुसार देश में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या भी 1.75 गुना बढ़कर 52.6 करोड़ पहुंच जाने का अनुमान है।

इंटरनेट सेवा की प्रौद्योगिकी और कारोबारी पक्ष के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि बुनियादी तौर पर इंटरनेट जरूरत के अनुसार चीजों में बदलाव लाने के साथ ग्राहकों की आकांक्षाओं और मांग को पूरा करने में मददगार होगा। इसमें कहा गया है कि सरकार की अनुकूल नीतियों, इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिये बेहतर ढांचागत सुविधा, विकसित वितरण नेटवतर्क समेत अन्य चीजों से क्षेत्र 124 अरब डालर का हो सकता है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार