Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेईरान में वैदिक ऋचाओं के गान से मनाई जाती है लोहिड़ी

ईरान में वैदिक ऋचाओं के गान से मनाई जाती है लोहिड़ी

ईरान में ख़त्म हो रहे साल के अंतिम मंगलवार को आग जलाकर मेवे अर्पित किए जाते हैं. अनाहिता, मित्रा, सौगंध, अनुष्का ये नाम सुनने में जितने हिंदुस्तानी लगते हैं, ठीक उतने ही ईरानी भी हैं. भारत और ईरान दोनों देशों में महिलाओं के इन नामों के उच्चारण और अर्थ बिल्कुल एक जैसे हैं. बेटी, बीज, और गीत अपने उद्गम से छिटककर बेगानी ज़मीन को भी खुशरंग बना देते हैं. ईरान और भारत में सिर्फ़ नामों की समानता ही नहीं है बल्कि कई त्योहार भी लगभग एक जैसे हैं. मसलन, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में मनाई जाने वाली लोहड़ी और ईरान का चहार-शंबे सूरी बिल्कुल एक जैसे त्योहार हैं. गीत और उल्लास जब सरहदें लांघते हैं, तो अपने बाहरी स्वरूप में ज़रा सा बदलाव लाकर त्योहार में तब्दील हो जाते हैं.

ख़त्म होते साल के आख़िरी मंगलवार की रात लोग अपने घरों के आगे अलाव जलाकर उसके ऊपर से कूदते हैं और अग्नि को पवित्र मानकर उसमें तिल, शक्कर और सूखे मेवे अर्पित करते हुए यह गीत गाते हैं-
ऐ आतिश-ए-मुक़द्दस! ज़रदी-ए-मन अज़ तू सुर्ख़ी-ए-तू अज़ मन इसका अर्थ है – हे पवित्र अग्नि! हमारा निस्तेज पीलापन तू हर ले, अपनी जीवंत लालिमा से हमें भर दे
यह ईरानी पर्वगीत ऋग्वेद की ऋचा की याद दिलाता है. यो अग्निं देववीतये हविष्माँ आविवासति, तस्मै पावक मृलय.

हरियाणा और पंजाब में ठीक इसी तर्ज पर लोहड़ी का पर्व जनवरी में मनाया जाता है. इस दिन अँधेरा होते ही आग जलाकर अग्निदेव की पूजा करते हुए तिल, गुड़, चावल और भुने हुए मक्के की आहुति दी जाती है.
बच्चे-बच्चियां घर-घर जाकर यह गीत गाकर लोहड़ी मांगते हैं:
सुंदरी मुंदरिए–हो तेरा कौन विचारा-हो दुल्ला भट्टी वाला-हो दुल्ले ने धी ब्याही-हो सेर शक्कर पाई-हो

इस गीत में लाहौर में रहने वाले मुसलमान वीर राय अब्दुल्लाह भट्टी (दुल्ला भट्टी) की शौर्यगाथा सुनाई जाती है. भट्टी को पंजाब का रॉबिनहुड भी कहा जाता है.

कहा जाता है कि दुल्ला भट्टी ने दो अनाथ हिंदू कन्याओं, सुंदरी-मुंदरी’ की मुग़ल सेनापति आसिफ़ खान से जबरन हो रही शादी रुकवाकर उनकी जान बचाई थी.
अब्दुल्ला भट्टी ने जंगल में आग जलाकर एक सेर शक्कर देकर दो हिंदू युवकों से उनका विवाह करवा दिया था.

b7e88d51-9d8a-4ebf-89bf-6670827f93eaईरान और हिंदुस्तान का अग्नि पर्व यूँ तो नवऋतु का स्वागत और अग्नि की ऊर्जा से भर जाने की कामना है लेकिन इसमें अपनी स्थानीय परिवेश की विशिष्टताएँ भी शामिल होती हैं. यूँ तो ईरान एक इस्लामी देश है लेकिन उस समाज ने अपनी अतीत की संस्कृति से नाता नहीं तोड़ा और वहाँ अग्नि को सबसे श्रेष्ठ और पूजनीय माना जाता है. फिर भी वहाँ का इस्लामी धर्मतंत्र कुछ-कुछ दबे अंदाज़ में, आग से जलने के ख़तरे का बहाना बनाते हुए इस पर्व को संयम से मनाने की हिदायत देता है. इसी हिदायत की तर्ज़ पर ईरानी अख़बार इब्तेकार आग से न खेलने की नसीहत करते हुए लिखता है, “ऐसा न हो कि इस मंगलवार की रात आग के खेल-खेल में अपनी ज़िंदगी का खेल ख़त्म कर दें”.

लेकिन सत्ता शायद यह भी जानती है कि समाज के उल्लास पर पहरा बिठाना आग को हथकड़ी पहनाने जैसा है.

साभार- http://www.bbc.com/hindi/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार