Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिजैन धर्म का महामेला अमेरिका में, तुलसी गबार्ड भी भाग लेंगी

जैन धर्म का महामेला अमेरिका में, तुलसी गबार्ड भी भाग लेंगी

अमेरिका में जैन धर्म का दुनिया से सबसे बड़े आयोजन होने जा रहा है। लॉस एंजिलिस में जैन कन्वेंशन में पूरी दुनिया भर के पांच हजार से ज्यादा लोग इक्ट्ठा हो रहे है। ये कार्यक्रम 4-7 जुलाई तक चलेगा। इस बार देश विदेश की कई हस्तियां इसमें हिस्सा ले रही हैं।

अमेरिका में जैना संगठन पचास सालों में हर दूसरे साल जैना कन्वेंशन का आयोजन करती है। हर साल जैन धर्म के प्रमुख गुरुओं के अलावा समाज और राजनीति से खास लोगों को इस धर्म पर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस साल भी तुलसी गबार्ड, पेटा की प्रेसिडेंट इंग्रिद न्यूकिर्क, सद्गुरू जग्गी वासुदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती, आचार्य लोकेश मुनि, गौर गोपालदास सहित कई आध्यात्मिक और अमेरिका के जाने माने लोग आ रहे हैं।

जैना के इस आयोजन का महत्व समझते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसकी सफलता के लिए पत्र भेजकर संदेश दिया है।

जैना का मूल उद्देशय समय के साथ जैन धर्म के आ रहे बदलावों को समझना और अगली पीढ़ी तक उसे सही से पहुंचाना भी रहा है। इसीलिए कार्यक्रम में युवाओं को भारी संख्या में बुलाया जाता है। इस बार भी कई मोटिवेशनल स्पीकर्स के साथ साथ शाम में सांस्कृतिक गतिविधियां रखी गई है।

चार जुलाई को दोपहर से शुरू होकर सात तक पूरी दुनिया के जैन अनुयायी इस कार्यक्रम में शरीक होकर विश्व में शांति और बंधुता का संदेश देंगे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार