Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeखबरेंजेएनयू में अब संस्कृत में कर्मकांड भी पढ़ाया जाएगा

जेएनयू में अब संस्कृत में कर्मकांड भी पढ़ाया जाएगा

राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) इस साल इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो शुरूकर ही रहा है, अगले वर्ष से कर्मकांड की पढ़ाई भी शुरू हो सकती है। जेएनयू में हाल ही में स्थापित स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज (एसएसआईएस) ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। यह एक रोजगार परक पीजी डिप्लोमा होगा, जिसमें दाखिला के लिए धर्म, जाति और समुदाय विशेष का होने की बाध्यता नहीं होगी। एसएसआईएस के डीन गिरीश नाथ झा ने कहा प्रस्ताव अभी प्रारंभिक चरण में है और इसके लिए अभी एक बैठक हुई है। इस बैठक में स्कूल ऑफ साइंस और ई-लर्निंग कोर्स के विशेषज्ञों को खासतौर पर आमंत्रित किया गया था। इसमें श्रुति पर आधारित स्त्रोत सूत्र, स्मृति या परंपरा पर आधारित स्मृतिसूत्र जैसे पाठ पढ़ाए जाएंगे। बता दें कि जेएनयू में 2001 में स्थापित स्पेशल सेंटर फॉर संस्कृत स्टडीज को पूरी तरह अपग्रेड कर दिसंबर 2017 में स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज के रूप में तब्दील किया गया है और यहां कई तरह के प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है।

इंजीनियरिग के दो कोर्स जुलाई से : जेएनयू में इस साल जुलाई से स्कूल ऑफ इंजीनियरिग में दो कोर्स शुरू हो जाएंगे। कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार ने विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस कोर्स में स्पष्ट है कि छात्र बीच में पढ़ाई छोड़कर बीटेक की डिग्री नहीं ले सकता। यह इंटिग्रेटेड कोर्स है, जिसमें छात्र के पास एमटेक या परास्नातक करने का विकल्प भी होगा। पहले तीन साल बीटेक की पढ़ाई होगी, सातवें सेमेस्टर से मास्टर्स की पढ़ाई शुरू होगी। बीटेक (कंप्यूटर साइंस) और बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड कम्युनिकेशन) में दाखिले जेईई मेन के अंक के अनुसार होंगे। दोनों कोर्स में 50-50 सीटें हैं। यह जेएनयू प्रशासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसकी तैयारी कुलपति ने आते ही शुरू कर दी थी। विगत वर्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अनुमति मिलने के बाद इसकी प्रक्रियाओं को पूरा करने में तेजी से काम हो रहा है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार